अक्टूबर में वीवो ने Vivo Y19 और Vivo Y11 मॉडल को वियतनाम में लॉन्च किया गया था और उसी वक्त से चर्चा थी कि जल्द ही इसे भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। वहीं आज 91मोबाइल्स को इस फोन के बारे में एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है। Vivo Y11 कल से यानि की 21 दिसंबर भारत में सेल के लिए उपलब्ध होगा जहां इसकी कीमत 8,990 है। यह फोन फिलहाल आॅफलाइन स्टोर पर उपलब्ध होगा और भारत के कई राज्यों में इसके स्टॉक भी उपलब्ध हो चुके हैं। जहां तक फोन के स्पेसिफिकेशन की बात है तो खास बात यह कही जा सकती है कि कम रेंज के इस फोन को कंपनी ने फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ पेश किया है। हमें जो खबर मिली है उसके अनुसार Vivo Y11 कंपनी के पुराने मॉडल वीवो वाई91 को रिप्लेस करेगा।
Vivo Y11 के स्पेसिफिकेशन
Vivo Y11 को कंपनी ने बड़ी स्क्रीन के साथ पेश किया है। इस फोन में आपको 6.35-इंच HD+ आईपीएस एलसीडी स्क्रीन देखने को मिलेगी। फोन में वॉटर ड्रॉप नॉच का उपयोग किया गया है। यह फोन स्नैपड्रैगन 439 पर कार्य करता है और इसमें 2.1 गीगाहट्र्ज क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इकसे साथ ही 3 GB रैम मैमोरी और 32 GB की इंटरनल स्टोरेज है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है। इसे भी पढ़ें: दिल्ली में इन जगहों पर मिलेगा फ्री WiFi, 200mbps तक मिलेगी फास्ट स्पीड
Vivo Y11 को कंपनी ने एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 9 पाई पर पेश किया है और इस पर आपको फनटच ओएस की लेयरिंग देखने को मिलेगी। रही बात कैमरे की तो वहां भी यह कमजोर नहीं है। इस फोन में 13 + 2 एमपी का डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इसके साथ ही सेल्फी के लिए 8 एमपी का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है जो वॉटर ड्रॉप नॉच में दिया गया है। इसे भी पढ़ें: Jio यूजर्स के लिए काम की खबर, अब भी करा सकते हैं पुराने प्रीपेड प्लान का रीचार्ज
डाटा व कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में डुअल सिम के साथ ही 4जी वोएलटीई सपोर्ट दी गई है। इसके अलावा आपको ब्लूटूथ, वाईफाई और माइक्रो यूएसबी पोर्ट मिलेगा। वहीं पावर बैकअप के लिए 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी है। हालांकि फास्ट चार्जिंग की जानकारी फिलहाल नहीं है।
भारतीय बाजार में Vivo Y11 की कीमत 8,990 रुपये है। इस बजट में ऑफलाइन के लिए यह एक अच्छा फोन कहा जाएगा। परंतु इस बजट में फोन को सैमसंग गैलेक्सी एम10एस, रेडमी नोट 8 और रियलमी 5 जैसे डिवाइस से कड़ी टक्कर मिलेगी।