91मोबाइल्स ने पिछले हफ्ते ही अपनी एक्सक्लूसिव खबर में बताया था कि टेक कंपनी Vivo भारतीय बाजार में अपना सस्ता स्मार्टफोन Vivo Y11 उतार चुकी है और यह फोन ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स पर पहुॅंच चुका है। वहीं आज वीवो ने Vivo Y11 से ऑफिशियली पर्दा उठा दिया है। Vivo Y11 को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है जहां यह सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। Vivo Y11 को 8,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।
लुक व डिजाईन
Vivo Y11 को कंपनी की ओर से वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। फोन के फ्रंट पैनल पर बेजल लेस डिसप्ले दी गई है जिसके साईड किनारें जहां पूरी तरह से स्क्रीन से कवर हैं वहीं नीचे की ओर थोड़ा चौड़ा बॉडी पार्ट मौजूद है। डिसप्ले के उपरी ओर ‘वी’ शेप वाली नॉच दी गई है। Vivo Y11 के बैक पैनल पर उपरी दाईं ओर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो वर्टिकल शेप में स्थित है। कैमरा सेटअप के ठीक नीचे फ्लैश लाईट दी गई है। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन फोन के दाएं पैनल पर मौजूद है तथा नीचले पैनल पर यूएसबी पोर्ट, 3.5एमएम जैक और स्पीकर ग्रिल दी गई है।
स्पेसिफिकेशन्स
Vivo Y11 को 19.3:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1544 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.35 इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन को एंडरॉयड 9.0 पाई आधारित फनटच ओएस 9 पर पेश किया गया है जो 2.1 गीगाहट्र्ज क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 505 जीपीयू मौजूद है।
Vivo Y11 को 3 जीबी की रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जो 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Vivo Y11 के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo Y11 में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
Vivo Y11 डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस इस डिवाईस में सिक्योरिटी और फोन आनलॉकिंग के लिए जहां रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए Vivo Y11 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है। इंडियन मार्केट में इस फोन को रेड और ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है।