इस महीने की शुरुआत में 91mobiles ने एक्सक्लूसिव इस बात की जानकारी दी थी कि Vivo अपने नए स्मार्टफोन को Y सीरीज़ के अंदर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस सीरीज के तहत आने वाले स्मार्टफोन Vivo Y12 और Y15 होंगे। वहीं, कुछ दिन पहले ही हमने फोन की पूरी स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी थी। अब हम आपको Vivo Y12 की शुरुआती कीमत की जानकारी दे रहे हैं।
रिटेल चेन सोर्स के अनुसार Vivo Y12 के 3जीबी + 64जीबी वेरिएंट की कीमत 11,990 रुपए और 4जीबी + 32जीबी वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपए होगी। हालांकि, कंपनी फोन को कब लॉन्च करेगी इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इसे भी पढ़ें: पंच होल डिजाइन के साथ Vivo Z5X स्मार्टफोन 24 मई को होगा लॉन्च, सामने आया ऑफिशियल टीजर
Vivo Y12 को लेकर कहा जा रहा है कि फोन Vivo Y15 का ही छोटा वेरियंट है। कुछ चीजों को छोड़कर फोन के स्पेसिफिकेशन लगभग समान हैं। Vivo Y12 में भी आपको 6.35-इंच की एचडी+ स्क्रीन देखने को मिलेगी। वहीं इस फोन में वाइटर ड्रॉप नॉच दिया गया है।
फोन में प्रोसेसर भी वाई15 के समान है और यह 12 नैनोमीटर फैब्रिकेशन वाले मीडियाटेक एमटी6762 हेलियो पी22 पर आधारित है। इस फोन में मैमोरी का अंतर है। कंपनी इसे 3जीबी रैम के साथ 64जीबी मैमोरी और 4जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल देखने को मिलेगा। इसे भी पढ़ें: स्मार्टफोन की दुनिया बदलने Vivo NEX 2 जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने दिया हिंट
कैमरे की ओर रुख करें तो वीवो वाई15 की तरह Vivo Y12 में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। मेन सेंसर 13-मेगापिक्सल का है। वहीं दूसरा सेंसर 8-मेगापिक्सल का है जो वाइड एंगल के लिए दिया गया है। तीसरा सेंसर 2-मेगापिक्सल का है और यह डेफ्थ सेंसिंग का काम करता है।
वहीं सेल्फी में अंतर है। इस फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। यह फोन 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ उपलब्ध होगा लेकिन इसमें फास्ट चार्जिंग नहीं है।