Vivo ने अपनी Y-सीरीज के स्मार्टफोन्स की पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए इंडियन मार्केट में नया फोन वीवो Y12G लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने बिना किसी शोर के चुपचाप फोन को अपनी ऑफिशियल इंडियन वेबसाइट पर सभी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के साथ लिस्ट किया है। लॉन्च के साथ ही डिवाइस खरीदने के लिए वीवो इंडिया की साइट पर उपलब्ध भी हो चुका है। आपको याद दिला दें कि यह फोन पिछले साल जून में भारत में लॉन्च हुए Vivo Y12 का एक मामूली अपग्रेड है। इससे पहले कंपनी इसी साल जनवरी में Vivo Y12s को लॉन्च कर चुकी है। आइए आगे आपको वीवो वाई 12जी की कीमत और बाकि की जानकारी देते हैं।
Vivo Y12G price
Vivo Y12G एक बजट स्मार्टफोन है जिसे कंपनी ने फिलहाल एक ही वेरिएंट में पेश किया है। डिवाइस के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपए है। इसके दो कलर वेरिएंट हैं- फैंटम ब्लैक और ग्लेशियर ब्लू। स्मार्टफोन वीवो इंडिया की वेबसाइट पर ओपन सेल में उपलब्ध है। इसे भी पढ़ें: Exclusive: जानें Vivo X70 Pro और X70 Pro Plus की कीमत और लॉन्च टाइमलाइन
Vivo Y12G specifications
इसमें 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो वाला 6.51-इंच का एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। फोन में Qualcomm Snapdragon 439 SoC मिलता है, जो 3 जीबी रैम के साथ जुड़ा है। इसेक अलावा वीवो वाई12जी मेें 32 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
Vivo Y12s में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें एफ/2.2 लेंस के साथ 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एफ/2.4 लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, फोन में एफ/1.8 लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है।
कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस / ए-जीपीएस, एफएम रेडियो और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। इसमें एक्सीलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलते हैं। फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस आता है। इसे भी पढ़ें: 8GB RAM और 128GB मैमोरी के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y53s, जानें इस फोन के बारे में सबकुछ
डुअल-सिम (नैनो) Vivo Y12G एंड्रॉयड 10 पर आधारित फनटच ओएस 11 पर चलता है। इसके अलावाVivo Y12G स्मार्टफोन 5,000mAh बैटरी सपोर्ट करता है, जो नियमित 10W चार्जिंग सपोर्ट से लैस आती है। फोन का डायमेंशन 164.41×76.32×8.41 एमएम है।