Vivo का एक लो बजट स्मार्टफोन बीते महीने अप्रैल में गूगल प्ले कंसोल पर देखा गया था जो Vivo Y12s 2021 नाम के साथ लिस्ट हुआ था। यहां फोन की कई बड़ी स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ था। वहीं अब वीवो ने अपने इस फोन को बिना किसी बड़ी अनाउंसमेंट के सीधे टेक मार्केट में उतार दिया है। Vivo Y12s 2021 को कंपनी की ओर से वियतनाम में लॉन्च कर दिया गया है जो आने वाले दिनों में विश्व के अन्य बाजारों में भी एंट्री लेगा। वीवो वाई12एस 2021 लो बजट डिवाईस है जो 5,000एमएएच बैटरी, 3जीबी रैम और ट्रिपल रियर कैमरे के साथ क्वॉलकॉम चिपसेट सपोर्ट करता है।
Vivo Y12s 2021 की स्पेसिफिकेशन्स
वीवो वाई12एस 2021 स्मार्टफोन को कंपनी की ओर से 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 720 x 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करता है। इस फोन की स्क्रीन 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। डिसप्ले के तीन किनारें बेजल लेस हैं तथा चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है। स्क्रीन के उपरी ओर बीच में छोटी ‘वी’ शेप की नॉच दी गई है जिसमें सेल्फी कैमरा फिट है।
Vivo Y12s 2021 को कंपनी की ओर से एंडरॉयड 11 पर पेश किया गया है जो फनटचओएस 11 के साथ मिलकर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 1.95गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट दिया गया है। इंटरनेशनल मार्केट में इस फोन ने 3 जीबी रैम के साथ एंट्री ली है जो 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Vivo Y12s 2021 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जो बैक पैनल पर उपरी दाईं ओर वर्टिकल शेप में दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ ही यह फोन 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर सपोर्ट करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो वाई12एस 2021 को 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे से लैस कर बाजार में उतारा गया है।
Vivo Y12s 2021 एक 4जी फोन है जो डुअल सिम सपोर्ट करता है। 3.5एमएम जैक और बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां फोन में साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर पावर बटन दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 10वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है। इस फोन का डायमेंशन 164.41 x 76.32 x 8.4 एमएम और वज़न 191 ग्राम है। वियतनाम में यह फोन VND 3,290,000 (तकरीबन 10,400 रुपये) की कीमत पर लॉन्च हुआ है।