अप्रैल में हमने जानकारी दी थी कि वीवो मई में वाई17 मॉडल को पेश करने वाला है और इस माह के शुरुआत में ही कंपनी ने इस मॉडल को भारत में पेश कर दिया। वहीं पिछले साप्ताह ही हमने जानकारी दी है कि जल्द ही कंपनी वाई15 और वाई12 मॉडल को लॉन्च करने वाला है और आज इस बारे में हमारे पास और भी खास जानकारी है। हमें न सिर्फ वीवो वाई15 और वाई12 का पोस्टर मिला है बल्कि पूरी स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी आ चुकी है। 91मोबाइल्स को यह जानकारी कंपनी आॅफलाइन रिटेल स्टोर के माध्यम से मिली है।
जहां तक स्पेसिफिकेशन की बात है तो हमें जो जानकारी मिली है उसके अनुसार Vivo Y15 में आपको 6.35-इंच की एचडी+ स्क्रीन देखने को मिलेगी। वहीं इस फोन को भी कंपनी वाटर ड्रॉप नॉच जिसे वीवो ने हैलो नॉच का नाम दिया है के साथ पेश कर सकती है। यह फोन 12 नैनोमीटर फैब्रिकेशन वाले मीडियाटेक एमटी6762 चिपसेट जिसे हेलियो पी22 के नाम से भी जाना जाता है पर उपलब्ध हो सकता है। वहीं फोन में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल मैमोरी दी जा सकता है। 10,000 रुपये के बजट में 5 बेहतरीन सैमसंग फोन जो शाओमी से जरा भी कम नहीं
जैसा कि हमने पहले ही जानकारी दी थी कि Vivo कम रेंज में अब ट्रिपल कैमरे वाला फोन लॉन्च कर सकता है और इस फोन में भी कुछ ऐसा ही है। वीवो वाई15 के बैक पैनल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इमसें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर और 2-मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर दिया है। वहीं सेल्फी की ओर रुख करें तो फोन में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। कंपनी ने वीवो वाई17 की ही तरह Vivo Y15 में भी बड़ी बैटरी दी गई है। यह फोन 5,000 एमएएच बैटरी के साथ उपलब्ध होगा। पिछले सप्ताह लॉन्च वाई17 की तरह इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं है। 12जीबी रैम वाला Xiaomi Black Shark 2 होगा 27 मई को भारत में लॉन्च
रही बात Vivo Y12 की तो यह फोन Vivo Y15 का ही छोटा वेरियंट है। कुछ चीजों को छोड़कर फोन के स्पेसिफिकेशन लगभग समान हैं। Vivo Y12 में भी आपको 6.35-इंच की एचडी+ स्क्रीन देखने को मिलेगी। वहीं इस फोन में वाइटर ड्रॉप नॉच दिया गया है। फोन में प्रोसेसर भी वाई15 के समान है और यह भ 12 नैनोमीटर फैब्रिकेशन वाले मीडियाटेक एमटी6762 हेलियो पी22 पर आधारित है। इस फोन में मैमोरी का अंतर है। कंपनी इसे 3जीबी रैम के साथ 64जीबी मैमोरी और 4जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल देखने को मिलेगा।
कैमरे की ओर रुख करें तो वीवो वाई15 की तरह Vivo Y12 में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। मेन सेंसर 13-मेगापिक्सल का है। वहीं दूसरा सेंसर 8-मेगापिक्सल का है जो वाइड एंगल के लिए दिया गया है। तीसरा सेंसर 2-मेगापिक्सल का है और यह डेफ्थ सेंसिंग का काम करता है। वहीं सेल्फी में अंतर है। इस फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। यह फोन 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ उपलब्ध होगा लेकिन इसमें फास्ट चार्जिंग नहीं है।
भारतीय बाजार में वीवो वाई15 की कीमत 15,000 रुपये तक हो सकती है। वहीं वीवो वाई12 को 12,000 रुपये के बजट में लॉन्च किया जा सकता है। ये फोन बहुत जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाले हैं।