Vivo कंपनी ने लो बजट सेग्मेंट में अपना दॉंव चलते हुए एक नया स्मार्टफोन पेश किया है जिसने Vivo Y15s नाम के साथ टेक मार्केट में एंट्री ली है। वीवो वाई15एस को फिलहाल सिंगापुर में लॉन्च किया गया है जो आने वाले दिनों में इंडिया सहित विश्व के अन्य बाजारों में भी दस्तक दे सकता है। यह सस्ता Android Go स्मार्टफोन Vivo Y15s 3GB RAM, MediaTek Helio P35 चिपसेट, 13MP rear camera और 5,000mAh battery जैसे फीचर्स से लैस है।
Vivo Y15s की स्पेसिफिकेशन्स
वीवो वाई15एस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह मोबाइल फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 720 पिक्सल रेजल्यूशन वाली 6.51 इंच की वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले सपोर्ट करता है। यह एक आईपीएस एलसीडी डिसप्ले है जो 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। कंपनी की ओर से वीवो वाई15एस को एंडरॉयड 11 ‘गो’ एडिशन पर लॉन्च किया गया है जो फनटच ओएस 11.1 के साथ मिलकर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक का हीलियो पी35 चिपसेट दिया गया है।
Vivo Y15s में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगपिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो वाई15एस स्मार्टफोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 10वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : 10 हजार के बजट में लॉन्च हुआ OPPO A16k स्मार्टफोन, इस सस्ते फोन में है 4GB RAM और 4,230mAh Battery
Vivo Y15s की कीमत
यह नया वीवो फोन सिंगापुर में एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जो 3 जीबी रैम मैमोरी के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है। अंर्तराष्ट्रीय बाजार में इस फोन को $179 में लॉन्च किया गया है जो भारतीय करंसी अनुसार 13,000 रुपये के करीब है। सिंगापुर में Vivo Y15s को Wave Green और Mystic Blue कलर में खरीदा जा सकता है। वहीं उम्मीद है कि इंडिया में यह वीवो फोन 10,000 रुपये के बजट में ही उतारा जाएगा।