91मोबाइल्स ने सोमवार को एक्सक्लूसिव खबर दी थी कि वीवो द्वारा भारत में वाई सीरीज़ के तहत वाई17 फोन को लॉन्च किया जाएगा। Vivo Y17 इसी महीने भारतीय बाजार में दस्तक दे देगा। वहीं, अब हमें वीवो वाई17 स्मार्टफोन का एक पोस्टर हाथ लगा है, जिसमें फोन की कुछ और स्पेसिफिकेशन्स, प्री-ऑर्डर डेट व अलग से मिलने वाले स्पेशल गिफ्ट बॉक्स की जानकारी मिली है।
यह पोस्टर हमें टिप में मिला है तो हो सकता है कि पोस्टर भारत की जगह इंडोनेशिया में लॉन्च होने वाले Vivo Y17 का हो। हालांकि, कंपनी की ओर से फिलहाल इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है। अगर बात करें पोस्टर की तो इसमें हमारे द्वारा बताए गए ट्रिपल रियर कैमरा और फास्ट चार्जिंग की पुष्टी होती है। इसके अलावा पोस्टर में दिखाई दे रहा है कि डिवाइस 4जीबी रैम व 128जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। वहीं, फोन के लिए प्री-ऑर्डर 18 अप्रैल से शुरू होगा जो कि 30 अप्रैल तक चलेगा। वहीं, फोन के साथ स्पेशल गिफ्ट के तौर पर एक ब्लूटूथ ईयरफोन मिलेगा। इसे भी पढ़ें: एक्सक्लूसिव : 5,000एमएएच बैटरी और ट्रिपर रियर कैमरा के साथ इंडिया में लॉन्च होगा Vivo Y17
इससे पहले हमें मिली जानकारी के अनुसार वीवो भारत में अपनी वाई स्मार्टफोन सीरीज़ बढ़ाने वाली है। इस सीरीज़ के तहत कंपनी का पहला स्मार्टफोन वाई17 नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा। Vivo Y17 वहीं स्मार्टफोन होगा जिसका नाम पहले Y5 के रूप में सामने आया था। हमें मिली जानकारी के अनुसार Vivo Y17 को इंडिया में 16,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। यह फोन आनलाईन प्लेटफॉर्म के साथ ही आफलाईन रिटेल स्टोर्स पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 91मोबाइल्स को इस फोन की फोटो भी प्राप्त हुई है। इस फोटो में फोन के फ्रंट व बैक दोनों पैनल्स को दिखाया गया है जिससे फोन की लुक और डिजाईन की जानकारी मिली है।
वीवो वाई17 का डिजाइन
Vivo Y17 को कंपनी द्वारा वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर पेश किया जाएगा। फोन के उपरी पैनल पर ‘यू’ शेप वाली नॉच दी जाएगी। डिसप्ले के तीन ओर किनारें जहां बेजल लेस होंगे वहीं नीचे की ओर थोड़ा चौड़ा बॉडी पार्ट दिया जाएगा। वीवो वाई17 के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा जो बाईं ओर वर्टिकल शेप में होगा। इस कैमरो सेटअप के नीचे ही फ्लैश लाईट होगी। Vivo Y17 के बैक पैनल पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। वहीं फोन के नीचले पैनल पर यूएसबी टाईपी सी पोर्ट मौजूद रहेगा।
वीवो वाई17 की स्पेसिफिकेशन्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Vivo Y17 को एंडरॉयड के सबसे नए आपरेटिंग सिस्टम एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया जाएगा। इस फोन में 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी जो फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस होगी। हमें वीवो वाई17 के कैमरा सेग्मेंट की जानकारी तो नहीं मिल पाई है लेकिन बता दें फोन के बैक पैनल पर मौजूद ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप वाइड एंगल और डेफ्थ सेंसिंग लेंस से लैस होगा तथा कंपनी की ओर से Vivo Y17 के रियर कैमरा को एआई तकनीक से लैस किया जाएगा।
वहीं कुछ लीक्स की बात करें तो वीवो वाई17 में 6.35-इंच की डिसप्ले दी जा सकती है। एंडरॉयड 9 पाई के साथ इस फोन में मीडियाटेक का हेलीयो पी35 चिपसेट देखने को मिल सकता है। वहीं वीवो अपने इस फोन को 4जीबी रैम मैमोरी से लैस कर इंडियन बाजार में उतार सकती है। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले वीवो के दो फोन V1901A और V1901T चीनी सर्टिफिकेशन साइट टेना पर लिस्ट किए गए थे और इनमें भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया था।