Vivo ने आज पिछले साल लॉन्च हुए Y19 के अपग्रेड वर्ज़न वीवो वाई20 को इंडिया में लॉन्च कर दिया है। वीवी वाई20 के साथ ही कंपनी ने वीवो वाई20आई को भी पेश किया है। इस सीरीज के लॉन्चिंग की जानकारी कुछ समय पहले 91मोबाइल्स ने ऑफिशियल तौर पर दी थी। वहीं, आज ऑफिशियल तौर पर Vivo Y20 को लॉन्च कर दिया गया है। दोनों ही फोन की स्पेसिफिकेशन्स लगभग एक जैसी हैं। वहीं, कीमत के मामले में दोनों डिवाइस में थोड़ा ही फर्क है। आइए आगे जानते हैं इन फोन की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और डिजाइन के बारे सबकुछ।
डिजाइन
अगर बात करें डिजाइन की तो Vivo Y20 और Y20i दोनों ही फोन लुक के मामले में एक जैसे ही हैं। दोनों ही हैंडसेट्स वॉटर ड्रॉप नॉच डिसप्ले दिया गया है। नॉच होने कारण फोन के राइट और लेफ्ट में काफी कम बेजल्स हैं। वहीं, बॉटम थोड़े मोटे बेजल्स हैं। इसके अलावा इसके डिवाइस के रियर पर वर्टिकल शेप में कैमरा मॉड्यूल है। इस सेटअप में ट्रिपल कैमरा और एक एलईडी सेंसर है। साथ ही रियर पर बॉटम में वीवो की ब्रांडिंग है। इसके अलावा डिवाइस के बॉटम में 3.5एमएम हेडफोन जैक और स्पीकर ग्रिल है। इसे भी पढ़ें: 8GB रैम और 48MP क्वाड कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Vivo S1 Prime, जानें क्या है प्राइस
Vivo Y20 और Y20i की स्पेसिफिकेशन्स
अगर बात करें Vivo Y20 और Y20i की स्पेसिफिकेशन्स की तो इनमें रैम के अलावा सभी फीचर्स एक जैसे ही हैं। दोनों ही डिवाइस में आईपीएस 6.51-इंच का डिसप्ले दिया गया है, जिसका पिक्सल रिजोल्यूशन 720X1600 (HD+) है। इसके अलावा फोन्स में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर है। Vivo Y20 में 4GB रैम और Y20i में 3GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज है। इसे भी पढ़ें: 6 कैमरे और 4500mAh बैटरी वाला Vivo V19 स्मार्टफोन हुआ 4 हजार रुपए सस्ता, जानें क्या है नया प्राइस
फोटोग्राफी की बात करें तो Vivo Y20/Y20i में रियर पर ट्रिपल कैमरा दिया गया है। अगर बात करें ट्रिपल कैमरा सेटअप की तो इसमें अपर्चर f/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल + अपर्चर f/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल + अपर्चर f/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल है। वहीं, वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में अपर्चर f/1.8 के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।
दोनों ही फोन्स एंडरॉयड 10 के कार्य करते हैं और इसमें पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है। Vivo Y20 में 18वॉट फ्लैशचार्ज का ऑप्शन है। इसके अलावा दोनों ही फोन में बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।
कीमत
अगर बात करें कीमत की तो Vivo Y20 को 12,990 रुपए में लॉन्च किया गया है, जिसकी सेल 28 अगस्त से वीवो ई स्टोर और रिटेल स्टोर पर की जाएगी। वहीं, फोन Obsidian Black और Dawn White कलर ऑप्शन में आता है। इसके अलावा Vivo Y20i को 11,490 रुपए में लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस की सेल 3 सितंबर से की जाएगी। यह डिवाइस Dawn White/ Nebule Blue कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।