Vivo फोन्स के लवर्स के लिए कंपनी काफी समय से अपने नए फोन्स को पेश कर रही है। हाल ही में कंपनी ने भारत में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए ‘वाई सीरीज़’ के अंदर Vivo Y51A और Y12s को इंडिया में ऑफिशियल किया था। दिया है। वहीं, अब चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने नए स्मार्टफोन Vivo Y20G को इंडिया में लॉन्च कर दिया है। वीवो वाई20जी को दो कलर वेरियंट ऑब्सडियन ब्लैक और प्योरिस्ट ब्लू में पेश किया गया है। यह हैंडसेट पिछले महीने मलेशिया में लॉन्च किए गए Vivo Y20 (2021) जैसा ही है। हालांकि, इसमें प्रेसेसर अलग है।
Vivo Y20G को प्रभावशाली स्पेसिफिकेशन्स और कम कीमत के साथ लॉन्च किया गया है जो इंडिया के उपभोक्ताओं के लिए काफी अच्छा है। फोन दिलचस्प हार्डवेयर के साथ आता है, इस डिवाइस में हीलियो G80 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है।
हाइपरजाइन गेम टेक्नोलॉजी
कंपनी का दावा है कि फोन एक ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) के साथ आता है जो “98% अधिक शक्ति, हाई इमेज क्विलिटी और मजबूत प्रदर्शन” प्रदान करता है। प्रोसेसर के लिए, यह कहा जाता है कि यह अच्छे प्रदर्शन की पेशकश करता है क्योंकि इसमें हाइपरजाइन गेम टेक्नोलॉजी शामिल है जो “गेम लोड समय को गति देता है और एक सहज गेमिंग अनुभव प्रदान करता है।” इसे भी पढ़ें: Vivo X60 Pro Plus पावरफुल स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट के साथ 21 जनवरी को होगा लाॅन्च
भारत में Vivo Y20G की कीमत
नया हैंडसेट दो कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध कराया गया है। इसमें 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज है। ये वेरिएंट क्रमशः 12,990 रुपए और 14,990 रुपए में उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि, लॉन्च की तारीख या उपलब्धता के बारे में अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है, यह देखते हुए कि शिपमेंट शुरू हो चुके हैं, हम बहुत जल्द आधिकारिक घोषणा की उम्मीद कर सकते हैं।
स्पेसिफिकेशन्स
फोन में एक बड़ी डिसप्ले दिया गया है, जिसका साइज 6.51-इंच का है। यह हेलो फुलव्यू डिसप्ले 20: 9 और एचडी + (1600 × 720) रिजोल्यूशन के साथ आती है। वहीं, फोन के साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है जिसे लेकर वीवो का दावा है कि यह सिर्फ 0.17 में फोन को अनलॉक करता है।
कैमरा
इसके अलावा Vivo Y20G एंडरॉयड 11-बेस्ड फनटच ओएस 11 पर काम करता है। वहीं, फोटोग्राफी के लिए Vivo Y20G में ट्रिपल सेंसर बैक में दिया गया है। इस सेटअप में 13MP (f/1.8) प्रइमरी शूटर, 2MP डेप्थ कैमरा और 2MP मैक्रो लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का कैमरा है। इसे भी पढ़ें: सिर्फ 9,990 रुपये में लॉन्च हुआ 5,000एमएएच बैटरी और 3जीबी रैम वाला सस्ता स्मार्टफोन VIVO Y12s
बैटरी और कनेक्टिविटी
फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो कि 18वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में जीपीएस, ब्लूटूथ 4.2, 4जी, 3.5एमएम का हेडफोन जैक और माइक्रो यूएसबी पोर्ट है।