VIVO ने पिछले हफ्ते ही भारतीय बाजार में अपनी ‘वाई सीरीज़’ के तहत नया मोबाइल फोन Vivo Y21A पेश किया था। कंपनी ने इस फोन को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट करते हुए इसकी फोटो, डिजाईन, फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दे दी थी। वहीं आज विवो इंडिया ने अपने इस नए मोबाइल फोन की कीमत से भी पर्दा उठा दिया है। विवो वाई21ए स्मार्टफोन कंपनी की ओर से 13,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है जो ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर सेल के लिए उपलब्ध हो गया है।
Vivo Y21A प्राइस व सेल
विवो वाई21ए स्मार्टफोन को इंडियन मार्केट में एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। यह मोबाइल फोन 4 जीबी रैम सपोर्ट करता है जिसके साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। Vivo Y21A का भारत में 13,990 रुपये की कीमत पर उतारा गया है जो आज से ही सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। इस नए विवो मोबाइल फोन Midnight Blue और Diamond Glow कलर में खरीदा जा सकता है। यह भी पढ़ें : Vivo T1 5G Phone इंडिया में Snapdragon 695 चिपसेट के साथ होगा लॉन्च, कीमत रहेगी 20 हजार रुपये से कम
Vivo Y21A स्पेसिफिकेशन्स
वीवो वाई21 एक स्मार्टफोन कंपनी की ओर से 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1600 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.51 इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है जो आई प्रोटेक्शन मोड से लैस की है तथा 2.5डी फ्लेट ग्लास से प्रोटेक्टेड है। Vivo Y21A को प्लास्टिक बॉडी पर बनाया गया है जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89 प्रतिशत, डायमेंशन 164.26×76.08×8.00एमएम और वजन 182 ग्राम है।
Vivo Y21A स्मार्टफोन एंडरॉयड 11 पर लॉन्च हुआ है जो फनटच ओएस 11.1 के साथ मिलकर काम करता है। आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ इस वीवो फोन में मीडियाटेक हीलियो पी22 चिपसेट दिया गया है। इंडियन मार्केट में वीवो वाई21 एक स्मार्टफोन 4 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 1जीबी एक्सटेंडेड रैम 2.0 तकनीक से लैस है। यह फोन 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए इस नए वीवो फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इस सेटअप में एलईडी फ्लैश लाईट के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी एआई सेंसर मौजूद है जो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल के मैक्रो लेंस के साथ मिलकर काम करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Vivo Y21A एक डुअल सिम फोन है जो 4जी एलटीई पर काम करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं साथ ही यह वीवो मोबाइल फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए वीवो वाई21ए को 5,000एमएएच बैटरी से लैस किया गया है जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।