VIVO लगातार भारतीय बाजार में अपनी मौजूदगी दर्ज किए जा रही है। अभी 2022 का पहला ही महीना चल रहा है और कंपनी ‘वाई सीरीज़’ में चार स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। Vivo Y21T, Vivo Y33T और Vivo Y21e के बाद आज कंपनी ने इंडिया में अपना एक और नया वीवो मोबाइल पेश कर दिया है। 4GB RAM, MediaTek helio P22 चिपसेट, 13MP Dual Rear Camera और 18W 5,000mAh Battery की ताकत से लैस यह नया वीवो फोन Vivo Y21A नाम के साथ कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर पेश कर दिया गया है जो आने वाले दिनों में मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
Vivo Y21A के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
वीवो वाई21 एक स्मार्टफोन कंपनी की ओर से 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1600 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.51 इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है जो आई प्रोटेक्शन मोड से लैस की है तथा 2.5डी फ्लेट ग्लास से प्रोटेक्टेड है। Vivo Y21A को प्लास्टिक बॉडी पर बनाया गया है जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89 प्रतिशत, डायमेंशन 164.26×76.08×8.00एमएम और वजन 182 ग्राम है।
Vivo Y21A स्मार्टफोन एंडरॉयड 11 पर लॉन्च हुआ है जो फनटच ओएस 11.1 के साथ मिलकर काम करता है। आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ इस वीवो फोन में मीडियाटेक हीलियो पी22 चिपसेट दिया गया है। इंडियन मार्केट में वीवो वाई21 एक स्मार्टफोन 4 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 1जीबी एक्सटेंडेड रैम 2.0 तकनीक से लैस है। यह फोन 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए इस नए वीवो फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इस सेटअप में एलईडी फ्लैश लाईट के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी एआई सेंसर मौजूद है जो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल के मैक्रो लेंस के साथ मिलकर काम करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Vivo Y21A एक डुअल सिम फोन है जो 4जी एलटीई पर काम करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं साथ ही यह वीवो मोबाइल फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए वीवो वाई21ए को 5,000एमएएच बैटरी से लैस किया गया है जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी ने अभी फोन की कीमत को पर्दे में ही रखा है तथा आने वाले दिनों में यह फोन Midnight Blue और Diamond Glow कलर में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।