Vivo भारत में 5 जनवरी को Vivo V23 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। भारत में मिड रेंज के स्मार्टफोन Vivo V23 और Vivo V23 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च करने से पहले कंपनी भारत में Vivo Y सीरीज का बजट स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। अपकमिंग Vivo Y21T स्मार्टफोन की फुल स्पेसिफिकेशन्स पहले ही लीक हो चुके हैं। वीवो के इस स्मार्टफोन के डिजाइन और कैमरा स्पेक्स भी सामने आ चुके हैं। वीवो का यह बजट स्मार्टफोन तीन जनवरी को लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च से ठीक पहले इस स्मार्टफोन की कीमत लीक हो गई है।
Vivo Y21T Price in India
टिपस्टर मुकुल शर्मा ने वीवो के अपकमिंग Vivo Y21T स्मार्टफोन की कीमत को लेकर जानकारी शेयर की है। वीवो के इस स्मार्टफोन का 4GB+128GB वेरिएंट को भारत में 19,990 रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है। मुकुल शर्मा बताते हैं कि यह फोन सिंगल वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही वीवो का यह फोन ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।
Vivo Y21T के स्पेसिफिकेशन्स
Vivo Y21T स्मार्टफोन में 6.58-इंच का Full HD+ LCD डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके साथ ही यह फोन Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ मार्केट में पेश किया जा सकता है।कैमरा की बात करें तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : OPPO Find X5 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, मीडियाटेक Dimensity 9000 चिपसेट और 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ होगा लॉन्च
वीवो के इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा, जिसके साथ 2MP के दो कैमरा सेंसर दिए जाएंगे। इसके साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का कैमरा दिया जाएगा। Vivo Y21T स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी। इसके साथ ही वीवो का यह फोन 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। यह भी पढ़ें : Vivo Y21T स्मार्टफोन Snapdragon 680 प्रोसेसर, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ करेगा एंट्री