Vivo जल्द ही अपने Y-सीरीज का नया स्मार्टफोन Vivo Y21T को लॉन्च करने वाला है। Vivo Y21T स्मार्टफोन भारत में 3 जनवरी को लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले वीवो के इस स्मार्टफोन के कई लीक रिपोर्ट्स में रेंडर और स्पेसिफिकेशन्स सामने आ चुके हैं। अब Vivo Y21T स्मार्टफोन का एक प्रमोशनल पोस्टर लीक हुआ है, जिसमें इस फ़ोन की डिटेल स्पेसिफिकेशन्स हैं। Vivo Y21T स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ 4GB RAM के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही यह फोन 1GB एक्सटेंडेड रैम भी सपोर्ट करता है। यह फोन 128GB स्टोरेज और microSD स्लॉट के साथ पेश किया जा सकता है।
Vivo Y21T के स्पेसिफिकेशन्स
अपकमिंग Vivo Y21T स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स वाला यह पोस्टर सबसे पहले टिपस्टर योगेश बरार ने स्पॉट किया है। Vivo Y21T स्मार्टफोन में 6.58-इंच का LCD स्क्रीन दिया जाएगा, जिसका रेजलूशन Full HD+ (2408 x 1080 पिक्सल) है। इस फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.6% है। इस फोन में वाटरड्रॉप नॉच के साथ 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 MP का होगा। इसके साथ ही फोन में 2MP का बुके और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : Realme GT 2 Pro स्मार्टफोन के लॉन्च से कंपनी ने दिखाई कैमरे की ताकत, जानें क्या होगी खूबियां
वीवो का यह स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित FunTouch OS 12 पर रन करेगा। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग दिया जाएगा। Vivo Y21T स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। Vivo Y21T स्मार्टफोन के रेंडर को देखने से पता चलता है कि यह Vivo Y33s का रिअसेंबल डिवाइस लगता है। दोनों फोन में अंतर सेल्फी कैमरा है। कंपनी ने Y33s स्मार्टफोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया था। यह भी पढ़ें : OnePlus 10 Pro ने लॉन्च से पहले Geekbench पर दिखाया दम, जानें कैसी रही परफॉर्मेंस