Vivo ने हाल ही में अंर्तराष्ट्रीय मार्केट में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला Vivo Y3 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। वहीं इस फोन के वेरिएंट के लॉन्च करने के कुछ ही दिनों बाद अब कंपनी ने एक और नया डिवाईस Vivo Y3 Standard Edition भी बाजार में उतार दिया है। यह नया स्मार्टफोन भी चीनी मार्केट में ही लॉन्च हुआ है जो Vivo Y3 का छोटा वर्ज़न है। चीन में इस फोन की कीमत 10,000 रुपये के करीब है जो डुअल रियर कैमरे और 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च हुआ है।
वीवो वाई सीरीज़ के इस नए मॉडल की बात करें तो यह Vivo Y3 का छोटा वर्ज़न है। यह स्मार्टफोन 19.3:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1544 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.35 इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। Vivo Y3 Standard Edition एंडरॉयड 9.0 पाई आधारित फनटच 9.1 ओएस पर लॉन्च हुआ है तथा आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट पर रन करता है। यह भी पढ़ें : Vivo S5 का टीज़र हुआ जारी, 32 एमपी सेल्फी कैमरे के साथ जल्द होगा लॉन्च
Vivo Y3 Standard Edition को कंपनी द्वारा एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जो 3 जीबी की रैम मैमोरी सपोर्ट करता है। इस फोन में 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो यह फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo Y3 Standard Edition 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। Vivo Y3 Standard Edition डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी और फोन अनलॉकिंग के लिए जहां डिवाईस के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर से भी लैस है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए Vivo Y3 Standard Edition में 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। यह भी पढ़ें : Vivo X30 5G 7 नंबर को हो सकता है लॉन्च, सामने आई जानकारी
Vivo Y3 Standard Edition को कंपनी ने Vivo के पसर्नल असिस्टेंट ‘जोवी’ से लैस किया है। वहीं लो बजट में स्मूथ गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए इस फोन में ई-सपोर्ट मोड 2.0 भी मौजूद है। चीनी बाजार में इस फोन को 999 युआन की कीमत पर लॉन्च किया गया है जो इंडियन करंसी अनुसार 10,000 रुपये के करीब है। Vivo Y3 Standard Edition को इंक ब्लू और जेड रेड में पेश किया गया है। यह फोन भारतीय बाजार में दस्तक देगा या नहीं इस बारे में अभी कुछ कहना मुश्किल है।