5000एमएएच बैटरी और क्वॉड कैमरे के साथ लॉन्च हुआ वीवो का लो बजट फोन Vivo Y30

VIVO को लेकर कुछ दिनों पहले इंडोनेशियन सर्टिफिकेशन्स साइट ने ईशारा किया था कि कंपनी अपनी ‘वाई सीरीज़’ के एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है जो आने वाले दिनों में Vivo Y30 नाम के साथ लॉन्च होगा। वहीं आज वीवो ने अपने इस फोन से पर्दा उठा दिया है। Vivo Y30 को आधिकारिक तौर पर टेक मंच पर पेश कर दिया गया है। कंपनी की ओर से यह फोन फिलहाल मलेशिया में लॉन्च किया गया है जो आने वाले दिनों में इंडिया सहित अन्य बाजारों में भी दस्तक दे सकता है। वीवो वाई30 पंच होल डिसप्ले व आर्कषक लुक के साथ ही शानदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस है।

लुक व डिजाईन

Vivo Y30 को कंपनी की ओर से पंच-होल डिसप्ले डिजाईन पर लॉन्च किया गया है। यह होल डिसप्ले के उपरी बाएं कोने पर स्थित है। डिसप्ले के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर चिन पार्ट मौजूद है। वीवो वाई30 के बैक पैनल पर क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो बैक पैनल पर उपरी दाईं ओर स्क्वायर शेप में मौजूद है। इस सेटअप में तीन लेंस और फ्लैश लाईट वर्टिकल शेप दी गई है तथा साईड में चौथा सेंसर मौजूद है, जिसके नीचे लेंस डिटेल लिखी हुई है। फोन के बैक पैनल पर चौकोर आकार का फिंगरप्रिंट सेंसर लगा हुआ है। इसी तरह फोन के लोवर पैनल पर 3.5एमएम जैक, यूएसबी टाईप सी पोर्ट और स्पीकर मौजूद है।

Vivo Y30 launch 5000mah battery quad camera specs price sale offer

स्पेसिफिकेशन्स

Vivo Y30 को 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1560 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.47 इंच की आईपीएस एलसीडी अल्ट्रा ‘ओ’ डिसप्ले सपोर्ट करता है। वीवो वाई30 को कंपनी की ओर से एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो फनटच ओएस 10 पर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में मीडियाटेक का ​हीलियो पी35 चिपसेट मौजूद है। यह भी पढ़ें : स्टायलस पेन के साथ आया LG Velvet स्मार्टफोन, खास डिजाइन और 4300mAh बैटरी की ताकत से है लैस

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Vivo Y30 क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और दो अन्य एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल सेंसर फोन में मौजूद है। सेल्फी के लिए वीवो वाई30 में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।

Vivo Y30 launch 5000mah battery quad camera specs price sale offer

Vivo Y30 को कंपनी की ओर से 4 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। यह एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई पर काम करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर ​​फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 10वॉट चार्जिंग वाली 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है। वीवो वाई3 को RM899 यानि तकरीबन 15,800 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।

LEAVE A REPLY