VIVO ने जुलाई महीने में भारतीय बाजर में अपना कम कीमत वाला स्मार्टफोन Vivo Y30 लॉन्च किया था। पंच-होल डिसप्ले और 5,000एमएएच बैटरी से लैस इस स्मार्टफोन को 14,990 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया था। वहीं अब अपने फैन्स के लिए वीवो ने इस फोन की कीमत में सीधे 1,000 रुपये की कटौती कर दी है। इस प्राइस कट के बाद Vivo Y30 को सिर्फ 13,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा। नए दाम के साथ वीवो का यह फोन आज से ही ऑनलाईन शॉपिंग साइट्स और ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध हो गया है।
वीवो वाई30 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन को 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1560 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.47 इंच की आईपीएस एलसीडी अल्ट्रा ‘ओ’ डिसप्ले सपोर्ट करता है। डिसप्ले के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर चिन पार्ट मौजूद है। स्क्रीन के उपरी ओर बाएं कोने में सेल्फी कैमरे से लैस पंच-होल दी गई है। इस फोन का डायमेंशन 162.04 × 76.46 × 9.11mm और वज़न 197g है।
Vivo Y30 एंडरॉयड 10 पर लॉन्च हुआ है जो फनटच ओएस 10 के साथ काम करता है। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो पी35 चिपसेट दिया गया है। इंडियन मार्केट में यह फोन एक ही वेरिएंट में मौजूद है जो 4 जीबी की रैम मैमोरी सपोर्ट करता है। इस फोन में 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : OnePlus 8T 5G के 5 फैक्टर, जिनमें झलकती है इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की पावर
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Vivo Y30 क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और दो अन्य एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल सेंसर फोन में मौजूद है। सेल्फी के लिए वीवो वाई30 में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।
Vivo Y30 एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई पर काम करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 10वॉट चार्जिंग वाली 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है। वीवो वाई3 को Dazzle Blue और Emerald Black कलर में खरीदा जा सकता है।a