Vivo ने जुलाई महीने में अपनी ‘वाई’ सीरीज के तहत इंडिया में Vivo Y30 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। यह मोबाइल फोन 14,990 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया था जो शानदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस है। वहीं अब खबर आ रही है कि कंपनी इस इसी फोन का एक और नया मॉडल लेकर आ रही है जो Vivo Y30 Vitality Edition नाम के साथ मार्केट में एंट्री लेगा। यह वीवो फोन आने वाले दिनों में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।
Vivo Y30 Vitality Edition
वीवो वाई30 के इस नए एडिशन की लॉन्च डेट तो सामने नहीं आई है लेकिन लीक के जरिये फोन की स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा जरूर हो गया है। बताया जा रहा है कि यह मोबाइल फोन 720 x 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.51 इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करेगा जो वॉटरड्रॉप नॉच डिजाईन पर बनी होगी। यह एक बेजल लेस डिसप्ले होगी जिसमें हल्का सा चिन पार्ट भी मौजूद रहेगा।
Vivo Y30 Vitality Edition को एंडरॉयड 11 से लैस कर बाजार में उतारा जाएगा जिसके साथ आक्टाकोर प्रोसेसर तथा मीडियाटेक हीलियो जी80 चिपसेट देखने को मिलेगा। लीक की मानें तो यह वीवो मोबाइल 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ मार्केट में एंट्री लेगा जिसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद रहेगी। सिक्योरिटी के लिए फोन के साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद रहेगा। यह भी पढ़ें : Exclusive : अब ओपो सजाएगी सस्ते 5G Phone का बाजार, OPPO A56 होगा इंडिया में लॉन्च, देखें फुल डिटेल
फोटोग्राफी के लिए इस वीवो फोन में 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर देखने को मिल सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की बात लीक में सामने आई है। Vivo Y30 Vitality Edition को 4,910एमएएच बैटरी से लैस किया जा सकता है जिसके साथ 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक देखने को मिलेगी।
Vivo Y30 Vitality Edition का डायमेंशन 164.4 x 76.32 x 8.41एमएम और वजन 191.4ग्राम बताया गया है। लीक की मानें तो यह फोन चीनी बाजार में 1699 युआन में लॉन्च होगा जो भारतीय करंसी अनुसार 19,900 रुपये के करीब है। चीनी मार्केट में यह फोन Obsidian Black, Morning White और Water Blue कलर में एंट्री ले सकता है।