VIVO को लेकर कुछ दिनों पहले ही खबर सामने आई थी कि कंपनी बेहद जल्द इंडिया में अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y31 लाॅन्च करने वाली है। इस फोन के प्रोमोशनल पोस्टर भी इंटरनेट पर लीक हो चुके हैं। लेकिन वीवो वाई31 के भारत आने से पहले कंपनी ने एक नया स्मार्टफोन Vivo Y31s टेक मार्केट में उतार दिया है। वीवो वाई31एस को फिलहाल चीनी बाजार में लाॅन्च किया गया है जो आने वाले दिनों में विश्व के अन्य बाजारों में सेल के लिए उपलब्ध होगा। यहां आपको बता दें कि Vivo Y31s दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो सबसे सस्ता 5G चिपसेट क्वाॅलकाॅम स्नैपड्रैगन सपोर्ट करता है।
Vivo Y31s
वीवो वाई31एस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन वाॅटरड्राॅप नाॅच डिसप्ले पर लाॅन्च हुआ है जिसमें स्क्रीन के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर हल्का सा चिन पार्ट दिया गया है। वीवो ने अपने इस फोन को 6.58 इंच की फुलएचडी+ आईपीएस एलसीडी स्क्रीन पर लाॅन्च किया है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। डिसप्ले प्रोटेक्शन की डिटेल अभी सामने नहीं आई है।
Vivo Y31s की सबसे बड़ी खासियत इस फोन में मौजूद चिपसेट है। कुछ दिनों पहले ही क्वाॅलकाॅम ने अपने नए 5जी चिपसेट स्नैपड्रैगन 480 की घोषणा की थी जो खासतौर पर उन स्मार्टफोंस के लिए बनाया गया था जो कम कीमत पर 5G कनेक्टिविटी देना चाहते हैं। वीवो वाई31एस इस चिपसेट से लैस होने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। इसके साथ ही यह फोन एंडराॅयड के लेटेस्ट ओएस एंडराॅयड 11 और फनटच ओएस 10.5 के साथ काम करता है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो वीवो वाई31एस डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इस सेटअप में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो काॅलिंग के लिए यह फोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है जो डिसप्ले के उपरी ओर ठीक बीच में बनी वाॅटरड्राॅप नाॅच में स्थित है।
Vivo Y31s एक डुअल सिम फोन है जो 5जी के साथ 4जी एलटीई भी सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 18वाॅट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। चीन में इस फोन को और कलर में लाॅन्च किया गया है।
वेरिएंट व कीमत
Vivo Y31s को दो वेरिएंट्स में लाॅन्च किया गया है। फोन के बेस वेरिएंट जहां 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। वहीं दूसरे वेरिएंट में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। कीमत की बात करें तो फोन का 4 जीबी रैम वेरिएंट 1498 युआन और 6 जीबी वेरिएंट 1698 युआन में लाॅन्च हुआ है। यह प्राइस भारतीय करंसी अनुसार क्रमशः 16,900 रुपये और 19,000 रुपये के करीब है।