चीनी टेक कंपनी वीवो ने पिछले हफ्ते ही अपने नॉच डिसप्ले वाले स्मार्टफोन वी9 का एक और नया मॉडल वीवो वी9 यूथ नाम के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत कंपनी की ओर से 18,990 रुपये रखी गई है। इस बड़े स्मार्टफोन के साथ ही वीवो ने गुपचुप तरीके से अपना एक अन्य सस्ता स्मार्टफोन वीवो वाई53आई भी भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। वीवो ने वाई53आई को आॅफलाईन बाजार में उतार दिया है जहां यह 7,990 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है।
वीवो वाई53आई के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो प्राप्त जानकारी अनुसार यह फोन प्रीमियम यूनिबॉडी डिजाईन पर पेश किया गया है तथा फोन में 960 × 540 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5-इंच की डिसप्ले दी गई है। वीवो के इस फोन का एंडरॉयड वर्जन पुराना है यह फोन एंडरॉयड मार्शमेलो आधारित है तथा क्वॉड-कोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट पर रन करता है।
New launch #VivoY53i now available for Rs.7990/- only pic.twitter.com/lRY9Dcv8bR
— Mahesh Telecom (@MAHESHTELECOM) April 21, 2018
कंपनी की ओर से वीवो वाई53आई में 2जीबी की रैम मैमोरी के साथ 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में बैक पैनल पर जहां एलईडी फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है वहीं सेल्फी के लिए फोन में 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।
वीवो वाई53आई डुअल सिम फोन है और 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है लेकिन रिपोर्ट में पता चला है कि यह फोन फेस अनलॉक फीचर से लैस किया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 2,500एमएएच की बैटरी मौजूद है। वीवो वाई53आई को रिटेल स्टोर्स से 7,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।