भारतीय स्मार्टफ़ोन मार्केट में कंपनियों के बीच काफ़ी टक्कर है। यही कारण है कि कंपनियां नए नए स्मार्टफ़ोन लॉन्च करती रहती है। इंडियन स्मार्टफ़ोन मार्केट जल्द ही Vivo ने Vivo Y53s को लॉन्च कर दिया है। Vivo Y53s स्मार्टफोन को कंपनी कई अवतार में दुनियाभर के अलग-अलग बाज़ारों में पहले ही लॉन्च कर चुका है। ऐसे में Vivo Y53s स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स पहले से मालूम हैं। यहां हम आपको वीवो के भारत में लॉन्च लेटेस्ट Vivo Y53s स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स के साथ साथ कीमत के बार में डिटेल में जानकारी बता रहे हैं।
Vivo Y53s स्पेसिफिकेशन्स
Vivo Y53s स्मार्टफ़ोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो वीवो के इस फ़ोन में 6.58 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। वीवो के इस फोन का डिस्प्ले पैनल LCD है जिसका रेजलूशन FHD+ है। इस डिस्प्ले में सेल्फ़ी कैमरा के लिए वाटरड्रॉप स्टायल नॉच दी है। Vivo Y53s स्मार्टफ़ोन को भारत में मीडियाटेक के Helio G85 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही वीवो के इस फ़ोन को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ सिंगल वेरिएंट में पेश किया गया है।
Vivo Y53s स्मार्टफ़ोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। फ़ोन का प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, जिसके साथ 2 मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं। फ्रंट कैमरा की बात करें तो वीवो के इस फ़ोन में सेल्फ़ी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही वीवो के इस फ़ोन में 5000mAh की बैटरी और 18W फ़ास्ट चार्ज सपोर्ट दिया गया है। वीवो के इस फ़ोन में साइड फ़िंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह भी पढ़ें : Samsung फ्लैक्सीबल डिस्प्ले के साथ जल्द लॉन्च कर सकता है टैबलेट कंप्यूटर
Vivo Y53s कीमत
Vivo Y53s स्मार्टफ़ोन को भारत में सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है। वीवो के इस फ़ोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 22,990 रुपये की क़ीमत में मार्केट में उतारा है। वीवो के लेटेस्ट स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन – डीप सी ब्लू और फैन्टास्टिक रेनबो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। यह भी पढ़ें : Xiaomi का स्मार्टफोन मार्केट में बढ़ा दबदबा, Apple को पछाड़ बनी दूसरी बड़ी कंपनी