Vivo ने आज अंर्तराष्ट्रीय बाजार में अपनी ‘वाई’ सीरीज़ का नया स्मार्टफोन Vivo Y53s NFC लॉन्च किया है। यह इस सीरीज़ का तीसरा मॉडल है और कंपनी इससे पहले Vivo Y53s 4G और Vivo Y53s 5G Phone भी लॉन्च कर चुकी है। फोन को 5जी मॉडल जहां Snapdragon 480 चिपसेट पर पेश हुआ था तथा 4जी मॉडल में MediaTek Helio G80 चिपसेट पर उतारा गया था। वहीं आज पेश हुआ वीवो वाई53एस एनएफसी एडिशन भी 8GB RAM और 64MP कैमरा के साथ मीडियाटेक चिपसेट पर ही रन करता है।
Vivo Y53s NFC की स्पेसिफिकेशन्स
वीवो वाई53एस एनएफसी मॉडल को कंपनी की ओर से 2408 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.58 इंच की फुलएचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो एलसीडी पी3 कलर गामुट पैनल पर काम करती है। Vivo Y53s NFC का डायमेंशन 164.00×75.46×8.38एमएम और वज़न 190 ग्राम है। इस वीवो फोन ने इंडोनेशियन मार्केट में Deep Sea Blue और Fantastic Rainbow कलर में एंट्री ली है।
Vivo Y53s NFC को कंपनी की ओर से एंडरॉयड 11 पर पेश किया गया है जो फनटच ओएस 11.1 के साथ काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक हीलियो जी80 चिपसेट दिया गया है। यह वीवो फोन को 8 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जो 3 जीबी एक्सटेंडेड रैम सपोर्ट करता है। यानी Vivo Y53s NFC फोन 11GB तक की रैम पावर प्रदान करने में सक्षम है। फोन में 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह भी पढ़ें : 4GB RAM के साथ सामने आया Micromax का नया फोन, 30 जुलाई को हो सकता है इंडिया में लॉन्च
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Vivo Y53s NFC मॉडल ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.79 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और इतने ही अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Vivo Y53s NFC डुअल सिम सपोर्ट करता है। 3.5एमएम जैक और बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह वीवो फोन 5,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। इंडोनेशिया में इस फोन को 3,699,000 में लॉन्च किया गया है जो भारतीय करंसी अनुसार 19,000 रुपये के करीब है।