Vivo ने मई महीने में अपनी ‘वाई सीरीज़’ के तहत Vivo Y70s स्मार्टफोन लॉच किया था। यह एक 5G फोन हो जो फिलहाल चीनी बाजार में सेल के लिए उपलब्ध है। वहीं अब खबर आ रही है कि वीवो इस सीरीज़ को और भी आगे बढ़ाने की तैयारी कर रही है और सीरीज़ के अगले फोन को Vivo Y70 नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा। वीवो वाई70 से जुड़े इस नए लीक में फोन की पूरी स्पेसिफिकेशन्स इंटरनेट पर शेयर कर दी गई है जिससे लॉन्च से पहले ही Vivo Y70 की डिटेल्स का खुलासा हो गया है।
Vivo Y70 की स्पेसिफिकेशन्स को चीनी माइक्रोब्लागिंग साइट वेईबो पर शेयर किया गया है। टिपस्टर द्वारा न सिर्फ फोन में मौजूद रैम, प्रोसेसर, बैटरी व कैमरा इत्यादि की जानकारी दी है बल्कि साथ ही वाई70 के सभी रैम व स्टोरेज वेरिएंट्स की कीमत का भी खुलासा किया गया है। वीवो की ओर से हालांकि अभी तक Vivo Y70 के लॉन्च की कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन अब उम्मीद की जा रही है कि यह फोन जल्द ही अंर्तराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा।
Vivo Y70
वीवो वाई70 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो वेईबो पोस्ट के अनुसार यह फोन 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। हालांकि इस लीक में फोन के स्क्रीन साईज़ की जानकारी नहीं मिली है। लीक में फोन को एंडरॉयड 10 से लैस बताया गया है जिसके साथ फोन में फनटच ओएस दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एआरएम माली जी76 जीपीयू देखने को मिल सकता है। यह भी पढ़ें : 6,800एमएएच की पावरफुल बैटरी के साथ लॉन्च होगा Samsung Galaxy M41, डिटेल आई सामने
लीक के अनुसार Vivo Y70 में प्रोसेसिंग के लिए 2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला 2x ARM Cortex-A77 + 1.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला 6x ARM Cortex-A55 के साथ सैमसंग का एक्सनॉस 880 चिपसेट दिया जाएगा। वेईबो पोस्ट की मानें तों मार्केट में यह फोन 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम के दो वेरिएंट्स में लॉन्च होगा और दोनों ही वेरिएंट 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगे।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Vivo Y70 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। लीक के अनुसार फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिया जाएगा जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद रहेगा। इसी तरह सेल्फी के लिए वीवो वाई70 में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की बात सामने आई है। यह भी पढ़ें : Xiaomi-Realme को चुनौती देने के लिए LG सस्ते फोन के साथ इंडिया में करेगा कमबैक, जानें क्या है पूरा प्लान
Vivo Y70 के सिक्योरिटी के लिए जहां साइड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,500एमएएच की बैटरी दिए जाने की बात सामने आई है। वहीं कीमत की बात करें तो वेईबो पोस्ट के अनुसार Vivo Y70 का 6 जीबी रैम वेरिएंट 1798 युआन व 8 जीबी रैम वेरिएंट 1998 युआन में लॉन्च होगा। यह कीमत भारतीय करंसी अनुसार क्रमश: 19,000 रुपये व 21,000 रुपये के करीब होगी।