Vivo Y75 5G को लेकर काफी समय लीक व जानकारियां सामने आ रही हैं। हालांकि, अभी तक चाइनीज फोन मेकर वीवो ने इंडिया में इस फोन को लॉन्च नहीं किया है। लेकिन, इस हैंडसेट के लॉन्च से पहले ही 91मोबाइल्स ने आपको एक्सक्लूसिव तौर पर इसके डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी दी थी। वहीं, अब हमें ऑफलाइन रिटेल पार्टनर से Vivo Y75 5G के रिटेल बॉक्स और कीमत की जानकारी Exclusive तौर पर प्राप्त हुई है। साथ ही हमें मिली जानकारी के अनुसार फोन की सेल ऑफिशियल लॉन्च से पहले ऑफलाइन स्टोर पर शुरू हो चुकी है। आइए आगे आपको इस फोन की कीमत और बाकि की जानकारी देते हैं।
रिटले बॉक्स
ऑफलाइन रिटेल सोर्स से हमें इस फोन का रिटेल बॉक्स मिला है। बॉक्स के फ्रंट पर फोन के नाम की ब्रांडिंग और हैंडसेट के रियर लुक को दिखाया गया है। डिवाइस के रियर पर दो बड़े और एक छोटा सेंसर यानी कुल तीन रियर कैमरा होंगे। वहीं, रिटेल बॉक्स के बैक लुक की बात करें तो इसमें टॉप पर फोन की रैम, कैमरा और 5G की जानकारी दी गई है। वहीं, टॉप राइट पर वीवो की ब्रांडिंग है। साथ ही नीचे की ओर फोन के बारे में और डिटेल दी गई है। इसके अलावा फोन के कलर ऑप्शन Glowing Galaxy होने की पुष्टी भी बॉक्स पर है। इसे भी पढ़ें: 13,990 रुपये में लॉन्च हुआ 5GB RAM और 5,000mAh Battery वाला नया विवो मोबाइल Vivo Y21A
प्राइस
Vivo Y75 5G को 21,990 रुपए में सेल किया जा रहा है। हालांकि, बॉक्स के ऊपर एमआरपी 25,990 रुपए लिखी हुई है। यह प्राइस ऑफलाइन स्टोर का है इसलिए हो सकता है कि ऑनलाइन फोन की कीमत कुछ अलग होगी, जिसकी जानकारी फोन के ऑफिशियल लॉन्च पर सामने आएगी।
स्पेसिफिकेशन्स
वीवो वाई75 5जी एंड्रॉइड 12-आधारित फनटच 12 ओएस पर कार्य करता है। इसके अलावा हैंडसेट में 6.58 इंच का फुल एचडी+ (2,408×1,080 पिक्सल) डिसप्ले होगी। इसके अलावा फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 700 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 4GB वर्चुअल रैम दी जाएगी। वहीं, फोन में 50-मेगापिक्सेल प्राइमरी कैमरा और दो 2-मेगापिक्सेल सेंसर होंगे। वहीं, डिसप्ले में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच है जिसमें 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। इसे भी पढ़ें: Vivo T1 5G Phone इंडिया में Snapdragon 695 चिपसेट के साथ होगा लॉन्च, कीमत रहेगी 20 हजार रुपये से कम
लेटेस्ट वीडियो
इसके अलावा, Vivo Y75 5G में 5,000mAh की बैटरी पैक दी जाएगी जो कि 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। हैंडसेट में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर हो सकता है। वीवो वाई75 5जी का माप 8.25 मिमी और वजन 187 ग्राम बताया गया है।