Vivo ने कुछ ही दिन पहले ही पुष्टी की थी कि कंपनी अपनी ‘वी’ सीरीज़ के तहत Vivo V23e आने वाली 23 नवंबर को टेक मंच पर पेश करेगी। यह फोन कंपनी द्वारा थाईलैंड में लॉन्च होगा। वहीं, अब Vivo की Y-सीरीज के एक नए फोन Vivo Y76 5G लॉन्च की तारीख भी 23 नवंबर कंफर्म कर दी गई है। कंपनी द्वारा यह नया 5G फोन मलेशिया की टेक मार्केट में लाया जाएगा। इस फोन के लॉन्च से पहले Vivo के Y सीरीज़ फोन का डिजाइन और प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी टीजर पोस्टर के जरिए सामने आ गई है। इससे पहले वीवो वाई76 5जी फोन के स्पेसिफिकेशन की कुछ जानकारी ऑनलाइन भी सामने आ चुकी है।
Vivo Y76 5G लॉन्च डेट
दरअसल, Vivo Malaysia ने अपने Facebook हैंडल के जरिए नए Vivo Y76 5G स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के बारे में जानकारी दी है। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस फोन को वर्चुअल लॉन्च इवेंट के माध्यम से 23 नवंबर को 8.30pm MYT (भारतीय समयानुसार शाम 5.30 बजे) पेश किया जाएगा। वहीं, इस इवेंट का लाइवस्ट्रीम Vivo Malaysia द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा। इतना ही नहीं वीवो वाई76 5जी की सेल मलेशिया में Lazada और Shopee साइट के जरिए शुरू होगी।
डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी द्वारा जारी किए गए पोस्टर में फोन के डिजाइन की जानकारी सामने आई है। टीजर के अनुसार इस स्मार्टफोन में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले दिया जाएगा। पोस्टर में फोन का ब्लैक कलर ऑप्शन में दिखाया गया है। इसके अलावा Vivo Y76 5G को लेकर यह पुष्टि हो चुकी है कि यह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा, जिसके साथ फ्लैश मिलेगा। कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौजूद होगा। हालांकि, अन्य स्पेसिफिकेशन्स की जानाकरी ऑफिशियल तौर पर फिलहाल सामने नहीं आई है।
vivo Y76 5G renders & specs.
-6.58", FHD+, LCD, 60Hz
-MediaTek Dimensity 700
-50MP Main + 2MP Bokeh + 2MP Macro
-16MP Front
-4100mAh, 44W FlashCharge
-8GB (+4GB extended RAM) + 128GB ROM
-Side FS, 3.5mm audio jack
-Android 11, Funtouch OS
-Cosmic Aurora & Midnight Space pic.twitter.com/LHKjzYG22A— Sudhanshu Ambhore (@Sudhanshu1414) November 18, 2021
लीक स्पेसिफिकेशन्स
इसके अलावा कुछ समय पहले टिप्सटर Sudhanshu Ambhore ने अपने ट्विट पर वीवो वाई76 5जी फोन की तस्वीरें और इसकी स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी थी। टिप्सटर के अनुसार, आगामी फोन में 6.5 इंच का फुल-एचडी प्लस LCD डिसप्ले होगा। इसके अलावा फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 8 जीबी रैम (4 जीबी एक्सटेंडिड रैम) मौजूद होगी। फोन की स्टोरेज 128 जीबी होगी। वहीं, फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा।
लेटेस्ट वीडियो
वीवो वाई76 5जी Android 11 आधारित FunTouch OS पर काम करेगा। इसमें 4,100 एमएएच की बैटरी दी जाएगी, जिसके साथ 44 वॉट फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। कीमत की बात करें Vivo Y76s स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को CNY 1,799 (लगभग 20,800 रुपए) में पेश किया जाएगा।