वीवो कथित तौर पर एक नया वाई-सीरीज़ स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस नए फोन को लेकर अफवाह है कि इसका नाम वीवो वाई78+ होगा और अप्रैल 2023 में यह चीनी मार्केट में पेश किया जाएगा। वहीं, अब ऑफिशियल होने से पहले डिवाइस को गूगल प्ले सपोर्टेड डिवाइस लिस्ट में देखा गया है। इस लिस्टिंग से केवल इसके नाम की पुष्टि हुई है। हालांकि, यह उम्मीद की जा रही है कि डिवाइस को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। आइए एक नजर डालते हैं कि आने वाले वीवो मोबाइल के बारे में हम अब तक क्या जानकारी सामने आई है।
गूगल प्ले सपोर्ट डिवाइस लिस्ट में दिखा Vivo Y78+
गूगल प्ले सपोर्टेड डिवाइस लिस्टिंग में Vivo Y78+ को मॉडल नंबर Vivo V2271A/PD2271 के साथ लिस्ट किया गया है। वहीं, उम्मीद की जा रही है कि यह अगले माह यानी अप्रैल में चीनी मार्केट में आ सकता है। इसके अलावा Vivo Y78 के इंडिया लॉन्च को लेकर भी अफवाह है। इसे भी पढ़ें: Vivo T2 सीरीज की इंडिया लॉन्च टाइमलाइन हुई लीक, जानें डिटेल
अफसोस की बात है कि लिस्टिंग हमें डिवाइस के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और डिजाइन के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। लेकिन Google Play सपोर्टेड डिवाइस लिस्टिंग के बाद आमतौर पर Google Play कंसोल लिस्टिंग होती है, जो डिवाइस के डिजाइन और अहमद फीचर्स का खुलासा करती। इसलिए आने वाले दिनों में हमारे पास डिवाइस के बारे में अधिक जानकारी आ सकती है। इसे भी पढ़ें: Vivo S17 सीरीज की स्पेसिफिकेशन्स हुईं लीक, जल्द हो सकता है लॉन्च
इसके अलावा हाल ही में वीवो वाई78+ की 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया था। इस साइट पर पुष्टि हुई कि डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी होगी, जिसमें USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट पर 44W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट भी होगा। साथ ही डिवाइस में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की बात कही जा रही है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो, Vivo Y78+ के लेटेस्ट Android 13-बेस्ड FunTouchOS 13/OriginOS 13 स्किन आउट ऑफ द बॉक्स चलने की संभावना है।