Vivo Y78m हुआ गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट, जानें किन फीचर्स से होगा लैस

Highlights
  • इस फोन को PD2278 मॉडल नंबर से किया गया है लिस्ट
  • 12GB तक रैम के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
  • MediaTek Dimensity 7020 प्रोसेसर से हो सकता है लैस


मोबाइल निर्माता Vivo अपनी Y स्मार्टफोन सीरीज का विस्तार कर सकता है। दरअसल वीवो के नए डिवाइस Vivo Y78m को गूगल प्ले कंसोल डाटा बेस लिस्टिंग में देखा गया है। जहां से फोन के खास स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के खुलासे हुए हैं। आइए, आगे आपको गूगल प्ले लिस्टिंग में सामने आए Vivo Y78m फोन के बारे में डिटेल बताते हैं।

Vivo Y78m गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग डिटेल

vivo-y78m-google-play-console-listing-specifications

  • गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग में वीवो का Vivo Y78m डिवाइस PD2278 मॉडल नंबर के साथ सामने आया है।
  • डिवाइस के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले मिलने की बात कही गई है।
  • डिस्प्ले पर पंच होल कटआउट डिजाइन भी मिलेगा। जिसमें सेल्फी कैमरा मौजूद होगा।
  • प्रोसेसर की बात करें तो गूगल पर कंसोल लिस्टिंग में बताया गया है कि वीवो का Vivo Y78m डिवाइस MediaTek Dimensity 7020 प्रोसेसर से लैस हो सकता है।
  • स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 12GB तक रैम दी जा सकती है।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो डिवाइस लेटेस्ट एंड्राइड 13 आधारित  Funtouch OS 13 पर रन करने वाला होगा।

Vivo Y78m के संभावित स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले: गूगल प्ले लिस्टिंग के साथ-साथ Vivo Y78m फोन को लेकर कुछ लीक भी सामने आए हैं। जिसमें बताया गया है कि डिवाइस में 6.4 इंच का डिस्प्ले होगा।
  • कैमरा: Vivo Y78m में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और  2 मेगापिक्सल का अन्य कैमरा लेंस दिया जाएगा। वहीं, सेल्फी कैमरा को लेकर जानकारी साफ नहीं है।
  • बैटरी:  बैटरी के मामले में Vivo Y78m में लंबी चलने वाली 5000mAh बैटरी मिलेगी जो 44 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

बताते चलें कि फिलहाल Vivo Y78m के बारे में इतनी ही जानकारी सामने आई है।  वहीं, उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही कंपनी डिवाइस को लेकर कोई ऐलान कर सकती है।

LEAVE A REPLY