टेक कंपनी वीवो ने जून महीने में अंर्तराष्ट्रीय मंच पर अपनी ‘वाई सीरीज़’ को बढ़ाते हुए वाई81 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। वीवो की ओर से इस फोन को मीड रेंज सेग्मेंट में पेश किया था। वहीं अब वीवो अपने इस शानदार स्मार्टफोन को भारत लाने की तैयारी कर रही है। 91मोबाइल्स को जानकारी मिली है कि कंपनी अगले हफ्ते ही वीवो वाई81 स्मार्टफोन का भारतीय बाजार में लॉन्च कर देगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक देश में यह स्मार्टफोन तकरीबन 14,000 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा तथा आॅनलाईन शॉपिंग साइट के साथ ही आॅफलाईन रिटेल स्टोर्स पर भी सेल के लिए उपलब्ध होगा।
वीवो वाई81 को लेकर हालांकि कंपनी ने कोई आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की है लेकिन हमारी टीम को खबर मिली है कि यह स्मार्टफोन अगले सप्ताह में ही इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा। वीवो वाई81 के फीचर्स औेर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन भी ट्रेंड में चल रही 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली बेजल लेस डिसप्ले पर पेश किया गया है जिसके उपरी हिस्से में नॉच मौजूद है।
वीवो वाई81 में 1440 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.2-इंच की एचडी+ डिसप्ले दी गई है। ओपो वाई81 एंडरॉयड 8.1 ओरियो आधारित फनटच ओएस 4.0 पर पेश हुआ है जिसके साथ 2.0गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक हेलीयो पी22 चिपसेट पर रन करता है।
वाई81 को वीवो ने अंर्तराष्ट्रीय मंच पर 3जीबी रैम मैमोरी तथा 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज पर पेश किया है। उम्मीद की जा रही है कि भारत में भी वीवो वाई81 को इसी रैम व स्टोरेज पर लॉन्च किया जाएगा। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो वीवो वाई81 के बैक पैनल पर जहां एलईड फ्लैश के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला ही 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
15 अगस्त को लॉन्च हो रहा है 6जीबी रैम वाला ओपो एफ9, जानें क्या होगी स्पेसिफिकेशन्स और भारतीय कीमत
वीवो वाई81 4जी स्मार्टफोन है जो डुअल सिम सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही इस फोन में फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए फोन में 3,260एमएएच की बैटरी दी गई है। वीवो वाई81 को देश में तकरीबन 14,000 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। वहीं फोन की लॉन्च डेट और इसकी पुख्ता कीमत की जानकारी आपको जल्द ही दी जाएगी।