91मोबाइल्स ने पिछले हफ्ते ही एक्सक्लूसिव रिपोर्ट छापी थी कि वीवो कंपनी दिसंबर महीने में अपनी वाई सीरीज़ को बढ़ाने वाली है। हमनें बताया था कि कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में एक नया और सस्ता नॉच डिसप्ले वाला स्मार्टफोन वाई81आई लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। वहीं आज एक मीडिया रिपोर्ट में वीवो वाई81आई की लॉन्च डेट की जानकारी भी सामने आ गई है। मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि वीवो इंडिया 7 दिसंबर को अपना नया स्मार्टफोन वाई81आई भारतीय बाजार में लॉन्च कर देगी।
5,000एमएएच बैटरी और 4जीबी रैम पर लॉन्च होगा असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम
मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि वीवो 7 दिसंबर को अपना नया स्मार्टफोन वाई81आई भारत में लॉन्च करने वाली है। वीवो वाई81आई को 9,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। तथा यह फोन आॅनलाईन शॉपिंग साइट्स के साथ ही आॅफलाईन रिटेल स्टोर्स पर भी सेल के लिए उपलब्ध होगा। वीवो वाई81 जहां 4जीबी व 3जीबी रैम वेरिएंट में देश में बिक रहा है वहीं वाई81आई 2जीबी रैम के साथ 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा।
वीवो वाई81आई कंपनी के वाई81 का ही छोटा वर्ज़न है जो 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली नॉच डिसप्ले पर पेश किया जाएगा। फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें यह फोन 1520 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.22-इंच की एचडी+ फुलव्यू डिसप्ले पर पेश किया जाएगी है जिसके उपरी हिस्से में नॉच मौजूद है। वाई81आई एंडरॉयड 8.1 ओरियो आधारित फनटच ओएस 4.0 पर चलेगा तथा प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आॅक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 12एनएम मीडियाटेक हेलीयो ए22 चिपसेट देखने को मिल सकता है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो वीवो वाई81आई के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर देखने को मिलेगा। वहीं सेल्फी के लिए यह फोन 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करेगा। वीवो ने अपने इस फोन में फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया है तथा फोन अनलॉकिंग के लिए वाई81आई सिर्फ फेस अनलॉक तकनीक ही सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 3,260एमएएच की बैटरी दी जाएगी।