Vivo ने अपने दो स्मार्टफोन Vivo Z1 Pro और Z1x की कीमत में कटौती की है। Vivo के इन दोनों ही फोन्स को कम कीमत के साथ कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। हालांकि, कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर पुष्टी नहीं की है। लेकिन, फ्लिपकार्ट पर भी इन दोनों ही फोन को कम कीमत के साथ सेल किया जा रहा है। बता दें कि कंपनी ने पिछले साल वीवो ज़ेड1 प्रो को लॉन्च किया गया था। वहीं, दूसरी ओर वीवो ज़ेड1एक्स को बीते साल सितंबर में पेश किया गया था।
नई कीमत
सबसे पहले बात करते हैं वीवो ज़ेड1 प्रो की नई कीमत की तो इस डिवाइस के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अब 12,990 रुपए हो गई है। इस फोन की कीमत में 1,000 रुपए की कटौती की गई है। वहीं, इस हैंडसेट के के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल के दाम में भी 1,000 रुपए कम किया गया है। यह वेरिएंट अब 13,990 रुपए में मिलेगा।
इसके अलावा Vivo Z1x के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को अब 14,990 रुपए में बेचा जा रहा है। वहीं, वीवो ज़ेड1एक्स का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज अब 16,990 रुपए में बेचा जा रहा है।
Vivo Z1 Pro की स्पेसिफिकेशन्स
अगर बात करें Vivo Z1 Pro की स्पेसिफिकेशन्स की तो इसमें 6.53-इंच डिसप्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैन SD712 प्रोसेसर है। फोटोग्रफी के लिए फोन में 32-मेगापिक्सल का अंडर-डिसप्ले फ्रंट कैमरा दिए है जो AI फेस ब्यूटी फीचर से लैस है। इसके अलावा फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। रियर में एक 16एमपी एफ/1.78 प्राइमरी कैमरा व 8एमपी एफ/2.2 सेकंडरी शूटर के साथ 2एमपी एफ/2.4 थर्ड सेंसर है। फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है।
Vivo Z1x स्पेसिफिकेशन्स
Vivo Z1x को कंपनी की ओर 6.38-इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले पर पेश किया गया है। यह फोन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट तकनीक से लैस होकर बाजार में आया है। कंपनी का दावा है यह सेंसर 0.48 सेकेंड में फोन अनलॉक करने की क्षमता रखता है। Vivo Z1x एंडरॉयड 9 पाई आधारित कलर ओएस पर लॉन्च हुआ है जो आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 10एनएम तकनीक पर बने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 616 जीपीयू मौजूद है।
Vivo Z1x एक डुअल सिम फोन है जो 4जी एलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी के साथ ही पावर बैकअप के लिए इस फोन में 22.5वॉट फ्लैशचार्ज तकनीक से लैस 4,500एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो कंपनी के दावे अनुसार सिर्फ 5 मिनट के चार्ज में 3 घंटे तक का टॉकटाईम देती है। Vivo Z1x के दाएं पैनल पर जहां वाल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है वहीं बाएं पैनल पर Vivo का पर्सनल असिस्टेंट बटन मौजूद है। इसी तरह फोन के नीचले पैनल पर 3.5एमएम जैक के साथ ही यूएसबी टाईप सी पोर्ट मौजूद है।