Vivo घोषणा कर चुकी है कि कंपनी भारत में अपनी ‘Z series’ को बढ़ाने जा रही है और इसके लिए आने वाली 6 सितंबर को सीरीज़ का नया स्मार्टफोन Vivo Z1x इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। Vivo Z1x को कुछ दिनों पहले ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया गया था जिससे पता चला था कि यह फोन फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। वहीं अब फ्लिपकार्ट ने फोन के प्रोडक्ट पेज के जरिये Vivo Z1x की पूरी स्पेसिफिकेशन्स भी शेयर कर दी है।
फ्लिपकार्ट ने Vivo Z1x के प्रोडक्ट पेज़ पर फोन की फोटो के साथ ही इसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स को भी सार्वजनिक कर दिया है। यहां फोन के कैमरा सेग्मेंट, प्रोसेसर व चिपसेट के साथ ही बैटरी डिटेल्स बताई गई है। इसके साथ ही Vivo Z1x में दी जाने वाली इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट तकनीक के बारे में भी फ्लिपकार्ट ने पूरी जानकारी शेयर की है। इस प्रोडक्ट पेज पर वीवो ज़ेड1एक्स में मौजूद जीपीयू और पोर्ट्स की जानकारी भी दी गई है।
Vivo Z1x लुक
Vivo Z सीरीज़ का पहला फोन Vivo Z1 Pro जहां भारत में पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च हुआ था वहीं Vivo Z1x को वॉटरड्रॉप नॉच पर बनाया गया है। फोन के फ्रंट पैनल पर उपरी ओर ‘यू’ शेप की छोटी सी नॉच दी गई है। डिसप्ले के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वही नीचे की ओर हल्का सा बॉडी पार्ट दिया गया है। टीज़र में Vivo Z1x को ग्लॉसी बैक पैनल पर बना दिखाया गया है। यहां नीचे की ओर Vivo की ब्रांडिंग दी गई है।
Vivo Z1x के बैक पैनल की बात करें तो यहां फिंगरप्रिंट सेंसर नदारद है। फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जो बैक पैनल के उपरी बाईं ओर वर्टिकल शेप में दिया गया है। Vivo Z1x के रियर कैमरा सेटअप के ठीक नीचे फ्लैश लाईट मौजूद है। फोन के दाएं पैनल पर जहां वाल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है वहीं बाएं पैनल पर Vivo का पर्सनल असिस्टेंट बटन मौजूद है। इसी तरह फोन के नीचले पैनल पर 3.5एमएम जैक के साथ ही यूएसबी टाईप सी पोर्ट दिया गया है।
Vivo Z1x कैमरा डिटेल
फ्लिपकार्ट लिस्टिंग में लॉन्च से पहले ही Vivo Z1x की कैमरा डिटेल सार्वजनिक कर दी गई है। फोन के प्रोडक्ट पेज पर बताया गया है कि Vivo Z1x ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX582 सेंसर दिया जाएगा है। इसके साथ ही Vivo Z1x 8-मेगापिक्सल का एआई सुपर वाइड-एंगल और 2-मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करेगा। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo Z1x में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।
Vivo Z1x स्पेसिफिकेशन्स
फ्लिपकार्ट पर फोन का डिसप्ले साईज़ तो नहीं बताया गया है लेकिन यहां साफ कर दिया गया है कि Vivo Z1x को सुपर एमोलेड डिसप्ले पर पेश किया जाएगा तथा यह फोन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट तकनीक से लैस होगा। लिस्टिंग में दावा किया गया है कि यह सेंसर 0.48 सेकेंड में फोन को अनलॉक कर देगा। इसके साथ ही फोन में 22.5वॉट फ्लैशचार्ज तकनीक से लैस 4,500एमएएच की बड़ी बैटरी दी जाएगी जो 5 मिनट के चार्ज में 3 घंटे तक का टॉकटाईम देने के काबिल होगी। Vivo Z1x को फ्लिपकार्ट लिस्टिंग में 10एनएम तकनीक पर बने क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट से लैस बताया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 616 जीपीयू दिया जाएगा।
Vivo Z1x को कितने रैम वेरिएंट्स में इंडिया में लॉन्च किया जाएगा और इस फोन की कीमत क्या होगी इसके लिए 6 सितंबर का इंतजार करना होगा।