Vivo Z5x की सफलता के बाद वीवो ने आज इस सीरीज़ को एक कदम और आगे बढ़ा दिया है। कंंपनी की ओर से अंर्तराष्ट्रीय मंच पर ‘ज़ेड सीरीज़’ का नया डिवाईस Vivo Z5 पेश कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन फिलहाल चीनी बाजार में उतारा गया है जो आने वाले समय में विश्व के अन्य बाजारों में दस्तक दे सकता है। शानदार लुक और पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस Vivo Z5 को भारतीय करंसी अनुसार तकरीबन 15,999 की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है।
Vivo Z5 डिजाईन
वीवो की ओर से ज़ेड5 वॉटरड्रॉप नॉच पर पेश किया गया है। फोन के फ्रंट पैनल पर उपरी ओर ‘यू’ शेप की छोटी सी नॉच दी गई है। डिसप्ले के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वही नीचे की ओर हल्का सा बॉडी पार्ट दिया गया है। Vivo Z5 को ग्लॉसी बैक पैनल पर पेश किया गया है। फोन के बैक पैनल की बात करें तो यहां फिंगरप्रिंट सेंसर नदारद है। फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जो बैक पैनल के उपरी बाईं ओर वर्टिकल शेप में दिया गया है।
Vivo Z5 के रियर कैमरा सेटअप के ठीक नीचे फ्लैश लाईट मौजूद है। फोन के दाएं पैनल पर जहां वाल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है वहीं बाएं पैनल पर Vivo का पर्सनल असिस्टेंट बटन मौजूद है। इसी तरह फोन के नीचले पैनल पर 3.5एमएम जैक के साथ ही यूएसबी टाईप सी पोर्ट दिया गया है।
Vivo Z5 स्पेसिफिकेशन्स
फोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Vivo Z5 को 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली सुपर एमोलेड डिसप्ले पर पेश किया गया है जो 6.38-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। Vivo Z5 को कंपनी ने इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट तकनीक से लैस किया है जिससे स्क्रीन पर टच करने से ही फोन अनलॉक हो जाएगा। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy A सीरीज़ के 9 स्मार्टफोन का हुआ पेटेंट फाईल, देखें क्या हैं इनके नाम
Vivo Z5 को एंडरॉयड 9 पाई आधारित फनटच ओएस यूआई पर पेश किया गया है जो 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर बने आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 616 जीपीयू मौजूद है। Vivo Z5 को कंपनी ने मल्टीटर्बो टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया है जो फोन की बैटरी व प्रोसेसिंग को फास्ट व स्मूथ बनाता है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Vivo Z5 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही Vivo Z5 के बैक पैनल पर 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी के लिए Vivo Z5 में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह भी पढ़ें : फ्रंट और बैक दोनों पैनल पर होगी डिसप्ले, 12जीबी रैम के साथ 8 अगस्त को लॉन्च होगा यह पावरफुल फोन
Vivo Z5 डुअल सिम फोन है जो 4जी सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,500एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो 22.5वॉट फ्लैशचार्ज तकनीक से लैस है। चीन में इस फोन को पर्पल, ब्लैक और ग्रेडिएंट व्हाईट कलर वेरिएंट में बाजार में लॉन्च किया गया है।
Vivo Z5 कीमत
फोन की कीमत की बात करें तो Vivo Z5 को दो रैम वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इन वेरिएंट्स में 6जीबी रैम और 8जीबी की रैम मैमोरी दी गई है जो विभिन्न स्टोरेज सपोर्ट करते हैं। इनमें 6जीबी रैम + 64जीबी मैमोरी वाले सबसे छोटे वेरिएंट को 1598 युआन की कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह कीमत इंडियन करंसी अनुसार 15,999 रुपये के करीब है।
इसी तरह फोन के 6जीबी रैम + 128जीबी मैमोरी वेरिएंट को 1898 युआन (तकरीबन 18,999 रुपये) और 8जीबी रैम + 128जीबी मैमोरी वेरिएंट को 2298 युआन (तकरीबन 22,999 रुपये) में बाजार में उतारा गया है।