Vivo को लेकर कल ही एक जानकारी सामने आई थी जिसमें कंपनी का एक आगामी स्मार्टफोन चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट हुआ था। गीकबेंच पर इस फोन को V1921A मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया था। इसी मॉडल नंबर के साथ यह स्मार्टफोन पहले सर्टिफिकेशन्स साइट टेना पर भी लिस्ट हो चुका है। वहीं आज फिर से इसी स्मार्टफोन से जुड़ी एक नई खबर सामने आई है जिसमें बताया गया है कि Vivo V1921A मॉडल नंबर वाले स्मार्टफोन को Vivo Z5 नाम के साथ टेक मंच पर पेश किया जाएगा और यह फोन आने वाली 31 जुलाई को बाजार में दस्तक दे देगा।
Vivo Z5 के लॉन्च से जुड़ी खबर चीन से आई है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि कंपनी आने वाली 31 जुलाई को चीन में एक ईवेंट का आयोजन करने वाली है और इस ईवेंट के मंच से Vivo Z5 पर से पर्दा उठाया जाएगा। Vivo Z5 की टीज़र ईमेज भी चीन में शेयर कर दी गई है जिनमें लॉन्च डेट 31 जुलाई का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार Vivo Z5 वहीं स्मार्टफोन है जो पिछले दिनों Vivo V1921A मॉडल नंबर के साथ सामने आया था।
Vivo Z5
अब तक सामने आई Vivo V1921A की लिस्टिंग के आधार में माना जा सकता है कि Vivo Z5 को कंपनी द्वारा 1080 x 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.38-इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि यह फोन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी के साथ बाजार में कदम रखेगा। लिस्टिंग के मुताबिक Vivo Z5 एंडरॉयड 9 पाई के साथ फनटच ओएस 9.0 पर काम करेगा।
Vivo Z5 को लेकर कहा जा रहा है कि यह फोन 8जीबी रैम और 6जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जा सकता है तथा फोन में 64जीबी मैमोरी, 128जीबी मैमोरी और 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है। लिस्टिंग में फोन के चिपसेट की जानकारी तो सामने नहीं आई है लेकिन यह जरूर पता चला है कि Vivo Z5 में 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा।
फोटोग्राफी के लिए वीवो के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। टेना के मुताबिक Vivo V1921A मॉडल नंबर वाले फोन यानि Vivo Z5 में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर देखने को मिलेगा तथा इसके साथ ही बैक पैनल पर 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का तीसरा लेंस दिया जा सकता है। इसी तरह सेल्फी के लिए Vivo Z5 में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। बताया गया है कि इस फोन में गूगल असिस्टेंट बटन दिया जाएगा। वहीं पावर बैकअप के लिए Vivo Z5 में 22.5वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,420एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकता है।