Vivo ने पिछले साल चीन में अपनी ‘ज़ेड सीरीज़’ के तहत Vivo Z5 स्मार्टफोन लॉन्च किया था जो 48एमपी ट्रिपल रियर कैमरे से लैस था। यह फोन हालांकि इंडियन मार्केट में नहीं आया था लेकिन इंटरनेशनल मार्केट में वीवो ज़ेड5 को काफी सराहा गया था। वहीं अब वीवो इस फोन का सक्सेसर लाने के लिए तैयार है। कंपनी ने घोषणा कर दी है कि कंपनी आने वाली 29 फरवरी को वीवो ज़ेड सीरीज़ का नया डिवाईस पेश करने जा रही है जो Vivo Z6 नाम के साथ लॉन्च होगा। सबसे बड़ी बात की वीवो का यह फोन एक 5G डिवाईस होगा जो पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस होगा।
Vivo Z6 5G की जानकारी कंपनी की ओर से चीनी माइक्रोब्लागिंग साइट वेईबो पर शेयर की गई है। कंपनी की ओर से वेईबो पर ईमेज टीज़र पोस्ट किया गया है जिसमें बताया गया है कि यह नया स्मार्टफोन 29 फरवरी को चीनी मार्केट में लॉन्च होगा। इस ईमेज पोस्ट में कंपनी ने Vivo Z6 5G की फोटो को भी यूज़ किया है जिसमें फोन के फ्रंट और बैक दोनों पैनल्स को दिखाया गया है। टीज़र से फोन लॉन्च डेट तो पता लगी ही है तथा साथ में लॉन्च से पहले ही Vivo Z6 5G की लुक, डिजाईन और कई अहम स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी मिली है।
ऐसी होगी लुक
Vivo Z6 5G के डिजाईन की बात करें तो यह स्मार्टफोन पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा जो स्क्रीन के उपरी दाएं कोने पर स्थित होगी। वीवो ज़ेड6 की डिसप्ले के तीन किनारें जहां बेजल लेस होंगे वहीं नीचे ही ओर थोड़ा चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है। Vivo Z6 5G के बैक पैनल पर क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो उपरी बाईं ओर वर्टिकल शेप में स्थित है। इस सेटअप में तीन सेंसर जहां एक कतार में दिए गए हैं वहीं चौथा सेंसर और फ्लैश लाईट इस कतार के दाईं ओर स्थित है। वीवो ज़ेड6 5जी के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है तथा पैनल पर नीचे की ओर Vivo की ब्रांडिंग दी गई है जहां 5G छपा हुआ है। फोन के साईड पैनल पर जहां पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर दिया गया है वहीं लोवर पैनल पर यूएसबी पोर्ट व स्पीकर मौजूद है।
Vivo Z6 5G
वीवो ज़ेड6 5जी की टीज़र ईमेज में बताया गया है कि यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा। गौरतलब है कि यह चिपसेट डुअल मोड 5जी नेटवर्क (SA-NSA) सपोर्ट करता है। ईमेज पर बताया गया है कि Vivo Z6 5G को 5,000एमएएच की पावरफुल बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा जाएगा तथा वीवो का यह फोन बड़ी बैटरी के साथ ही 44वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर भी सपोर्ट करेगा। सामने आई फोटो में Vivo Z6 5G ब्लैक, ब्लू और पर्पल कलर में नज़र आया है। बहरहाल Vivo Z6 5G इंडिया में लॉन्च होगा यह नहीं इस बात पर संदेह जताया जा रहा है।
Vivo V19
91मोबाइल्स को सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि वीवो वी सीरीज़ के आगामी स्मार्टफोन Vivo V19 और Vivo V19 Pro इसी महीने से इंडियन मार्केट में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। प्री-बुकिंग शुरू होने के बाद वीवो मार्च के पहले हफ्ते में ही इन दोनों स्मार्टफोंस को बाजार में उतार देगी और Vivo V19 और Vivo V19 Pro स्मार्टफोन 3 मार्च को इंडिया में लॉन्च कर दिए जाएंगे।
Vivo V19 सीरीज़ के स्मार्टफोन डुअल पंच-होल डिसप्ले सपोर्ट करेंगे। यानि इस फोन में यूजर्स को दो सेल्फी कैमरा सेंसर देखने को मिलेंगे। हालांकि फोन का सेल्फी कैमरा मेगापिक्सल क्या होगा यह जानकारी अभी नहीं मिल पाई है लेकिन ये फोन शानदार सेल्फी मोड और फिल्टर्स के साथ आएंगे। हमें मिली जानकारी के अनुसार वीवो वी19 सीरीज़ के सभी फोन वेरिएंट्स की कीमत 20,000 रुपये से लेकर 30,000 रुपये के बीच होगी। वहीं सीरीज़ के फोन ऑनलाइन व ऑफलाईन दोनों प्लेटफॉर्म पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे।