इंडियन टेलीकॉम कंपनियों के बीच मची प्रतिस्पर्धा किसी से छिपी नहीं है। अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को अपने नेटवर्क से जोड़ने और अपने यूजर्स को नेटवर्क के साथ बनाए रखने के लिए कंपनियां नए नए प्लान्स लेकर आती है। इस प्लान्स के साथ दूरसंचार कंपनियों की कोशिश रहती है कि प्रतिद्वंदी कंपनी की तुलना में कम कीमत पर अधिक बेनिफिट दिए जाए। कंपनियों में मची इस रार के बीच वोडाफोन ने एक नया प्रीपेड प्लान पेश किया है जो 229 रुपये की कीमत पर पूरे महीने बेहतरीन बेनिफिट देता है।
Vodafone 229 रुपये प्लान
वोडाफोन का यह प्लान 229 रुपये का है जो प्रीपेड ग्राहकों के लिए पेश किया गया है। यह प्लान एक महीने यानि 28 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है। प्लान में मिल रहे फायदों की बात करें तो वोडाफोन यूजर्स को इस रिचार्ज के बाद पूरे महीने तक फ्री अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलेगी। इस वॉयस कॉल का यूज़ लोकर व एसटीडी नंबरों के साथ ही रोमिंग के दौरान भी किया जा सकेगा। यह भी पढ़ें : Jio फ्री में दे रही है एक साल की प्राइम मेंबरशिप, जानें कैसे मिलेगा मुफ्त में फायदा
Vodafone के नए 229 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले डाटा बेनिफिट की बात करें तो कंपनी अपने ग्राहकों को हर दिन 2जीबी इंटरनेट डाटा दे रही है। वोडाफोन यूजर्स 28 दिनों तक हर दिन 2जीबी इंटरनेट डाटा का यूज़ कर पाएंगे। यह 2जीबी डाटा 4जी व 3जी दोनों स्पीड पर काम करेगा। हद दिन 2जीबी के हिसाब से पूरे महीने के लिए वोडाफोन यूजर्स को कुल 56जीबी इंटरनेट डाटा मिलेगा।
इंटरनेट व वॉयस कॉलिंग के साथ ही 229 रुपये के प्लान में यूजर्स को हर दिन 100एसएमएस भी प्राप्त होंगे। ये एसएमएस भी रोमिंग के दौरान फ्री रहेंगे और इनका यूज़ लोकल व एसटीडी दोनों नंबरों पर किया जा सकेगा। वोडाफोन यूजर्स माय वोडाफोन ऐप के साथ ही अन्य डिजीटल वॉलेट व ऑनलाईन तरीके से इस प्लान का रिचार्ज कर सकते हैं। वहीं साथ ही ऑफलाईन स्टोर्स पर ही रिचार्ज उपलब्ध रहेगा। यह भी पढ़ें : Xiaomi Redmi K20 Pro आ रहा है इंडिया, OnePlus 7 Pro से होगी सीधी टक्कर
आपको बता दें Vodafone द्वारा पेश किया गया यह 229 रुपये का प्लान कंपनी के पहले से मौजूद 199 रुपये और 255 रुपये वाले प्लान्स के बीच के गैप को भरता है। कंपनी के 255 रुपये वाले प्लान में जहां हर दिन यूजर्स को 2.5जीबी डाटा मिलता है वहीं 199 रुपये वाले प्लान में प्रीपेड यूजर्स हर दिन 1.5जीबी इंटरनेट डाटा पाते हैं।