5G Service को इंडिया में Reliance Jio और Airtel द्वारा लाइव कर दिया गया है। यह दोनों ही कंपनियां धीरे-धीरे कई शहरों में 5G सर्विस को पहुंचा रही हैं। वहीं, अभी तक तीसरी सबसे बड़ी कंपनी वोडाफोन आइडिया यूजर्स को 5G का इंतजार है। लेकिन, इसका फायदा साइबर ठगों ने उठाना शुरू कर दिया है। दरअसल, ऑनलाइन स्कैम करने वाले Vi यूजर्स के पास एक फेक मैसेज भेज रहे हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि Vodafone Idea की 5जी सेवा शुरू हो चुकी है। लेकिन, अगर आप बीएसएनल या Vi यूजर हैं तो इस घोटाले से बच सकते हैं।
ये मैसेज भेज रहे साइबर क्रिमिनल
TOI की रिपोर्ट के अनुसार कई वीआई यूजर्स को 5जी को लेकर SMS और Whatsapp पर मैसेज भेजा जा रहा है, जिसमें यूजर्स को एक लिंक पर क्लिक कर 5जी नेटवर्क से जुड़ने का मौका दिया जा रहा है। लेकिन, आपको बता दें कि यह फेक है। यूजर्स को मैसेज मिला, ‘वीआई 5जी नेटवर्क लाइव है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें या अपग्रेड करने के लिए XXXXXX नंबर पर कॉल करें।’ इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea 5G सर्विस का इंतजार हो रहा लंबा, आखिर कब मिलेगा VI यूजर्स को 5जी नेटवर्क?
लिंक पर क्लिक करते ही होगा स्कैम
यूजर्स को 5जी नेटवर्क से जुड़ने का लालच देकर लिंक पर क्लिक करने वाले यूजर्स की पर्सनल जानकारी चुरा रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार PayTM अकाउंट से SMS में लिंक जुड़ा हुआ है। जैसे ही 5जी का मजा लेने के लिए यूजर्स लिंक क्लिक करते हैं तो वह उन्हें सीधे पेमेंट ऑप्शन पर ले जाता है। इसके बाद ग्राहकों का फोन हैक हो जाता है और यूजर्स अपने बैंक में पड़ी जाम-पूंजी खो देते हैं। इसे भी पढ़ें: Vodafone idea लाया 2 गजब Plans! 12 महीने मिलेगा अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग
आपको याद दिला दें कि अक्टूबर में मुंबई पुलिस के एक ट्वीट ने यूजर्स को 5G स्कैम के बारे में सूचित किया था। इस ट्वीट में बताया गया था कि कैसे स्कैमर्स ने टेलीकॉम यूजर्स को धोखा देने के खुद को प्रतिष्ठित फोन सेवा प्रदाताओं के अधिकारियों के रूप बात करते हैं और उपयोगकर्ताओं को 4जी से 5जी में अपग्रेड करने में मदद करने का वादा करते हैं।