रिलायंस जियो और एयरटेल को काफी लंबे समय से वोडाफोन भी कड़ी टक्कर देने की कोशिश में लगा हुआ है। देश की बड़ी टेलिकॉम कंपनियों में से एक वोडाफोन कम कीमत से शानदार बेनिफिट्स भी ऑफर करता है। अगर आप भी वोडाफोन के ग्राहक हैं और अपने लिए किफायती रिचार्ज प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको आज वोडाफोन उन रिचार्ज पैक की जानकारी देंगे, जिनकी कीमत 100 रुपए से कम है। इसके अलावा आपको इन रिचार्ज पैक में 56 दिनों तक की वैधता के साथ कॉलिंग और 4G डाटा का लाभ मिलता है।
वोडाफोन का 19 रुपए वाला प्लान
अगर बात करें वोडाफोन के 100 रुपए से कम कीमत वाले प्लान की तो 19 रुपए वाले प्रीपेड रिचाज कंपनी का शुरुआती रिचार्ज है। इस अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान में 200 एमबी डाटा मिलता है। साथ ही इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिग की सुविधा मिलेगी। इस प्लान की वैलिडिटी 2 दिन है। इसके अलावा इस प्रीपेड प्लान से रिचार्ज करने पर आपको वोडाफोन प्ले और जी5 का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
वोडाफोन का 29 रुपए वाला प्लान
वोडाफोन के इस ऑलराउंडर रिचार्ज प्लान में 14 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसके साथ ही यूजर्स को कॉलिंग और एसएमएस के लिए 15 रुपए का टॉक टाइम भी मिलता है। इतना ही नहीं यूजर्स को 100MB इंटरनेट डाटा भी दिया जा रहा है। वोडाफोन यूजर्स को लोकल और नेशल कॉल्स की दर प्रति सेकेंड 2.5 पैसा है। इसे भी पढ़ें: Vodafone यूजर्स को इन प्लान में मुफ्त मिल रहा 5GB तक डाटा, जानें कैसे
वोडाफोन का 39 रुपए वाला प्लान
39 रुपए वाले प्लान में फुल टॉक टाइम बेनिफिट दिया जा रहा है। इसमें 30 रुपए का मेन टॉक टाइम है और 9 रुपये का एक्स्ट्रा टॉक टाइम दिया जा रहा है। प्लान की वैलिडिटी 14 दिन की है। प्लान में मिलने वाले दूसरे बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें 100MB डeटा भी ऑफर किया जा रहा है। प्लान को सब्सक्राइब कराने पर आउटगोइंग कॉलिंग के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकंड की दर से चार्ज किया जाएगा।
वोडाफोन का 49 रुपए वाला प्लान
बात करें वोडाफोन के 49 रुपए के ऑल राउंडर पैक की तो यह प्लान यूं तो अधिकतर सर्कल में उपलब्ध है। इस पैक में 38 रुपए का टॉकटाइम मिलता है और साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। इस प्लान की वैधता 28 दिन है। यूजर्स को इस प्लान में 100 एमबी डाटा मिलता है।
वोडफोन का 79 रुपए वाला प्लान
79 रुपए वाले पैक की वैधता 28 दिन की है। इस पैक में 64 रुपए का टॉक टाइम मिलेगा। वहीं, यूजर्स को 400 एमबी डाटा भी दिया जा रहा है। प्लान को सब्सक्राइब कराने पर आउटगोइंग कॉलिंग के लिए 1 पैसे प्रति सेकंड की दर से चार्ज किया जाएगा। इसे भी पढ़ें: Jio vs Airtel vs Vodafone Idea: जानें, 150 रुपए से कम कौन दे रहा बेस्ट रिचार्ज प्लान
वोडाफोन का 95 रुपए वाला प्लान
यूजर्स को इस प्लान में 200 एमबी डाटा के साथ कॉलिंग के लिए 74 रुपए का टॉकटाइम मिला है। इसके अलावा इस रिचार्ज पैक की वैधता 56 दिनों की है। इसके अलावा आउटगोइंग कॉलिंग के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकंड की दर से चार्ज किया जाएगा।
वोडाफोन का 98 रुपए वाला प्लान
यह प्लान एक एड-ऑन पैक है लेकिन, कंपनी इस रिचार्ज के साथ 28 दिन की वैधता ऑफर करती है। यह पैक 12GB डाटा की सुविधा के साथ आता है। इसके अलावा इस प्लान में किसी प्रकार की कॉलिंग और एसएमएएस की सुविधा नहीं मिलती।
आपको बता दें कि यह सभी प्लान कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से देखें गए हैं जो कि दिल्ली सर्किल के लिए उपलब्ध हैं। हो सकता है कि अलग-अलग सर्किल में इन प्लान में मिलने वाली सुविधा अलग हो।