Vodafone Idea इंडिया की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन चुकी है। दो बड़ी कंपनियों के मर्ज़र के बाद आज भारतीय दूरसंचार क्षेत्र का सबसे बड़ा उपभोक्ता आधार इसी कंपनी के पास है। Vodafone Idea ने गत 1 दिसंबर को अन्य सभी कंपनियों की ही तरह अपने टैरिफ रेट में वृद्धि करते हुए नए प्लान्स पेश किए थे। सभी कंपनियों द्वारा प्लान्स मंहगे किए जाने के चलते आम मोबाइल यूजर में काफी रोष है। लेकिन अब Vodafone ने नया पासा फेंकते हुए अपने ग्राहकों को बेहद ही शानदार सरप्राइज़ दिया है। Vodafone ने घोषणा कर दी है कि अब उसके नंबर से बिना किसी FUP लिमिट के पूरी तरह से अनलिमिटेड कॉल की जा सकेगी। वहीं साथ ही Vodafone ने तीन नए और सस्ते प्लान भी बाजार में उतार दिए हैं।
Vodafone ने न सिर्फ अपने यूजर्स को शानदार तोहफा दिया है बल्कि साथ ही Airtel और Reliance Jio जैसी प्रतिद्वंदी कंपनियों के सामने भी कड़ी चुनौती पेश कर दी है। सबसे पहले FUP लिमिट की बात करें तो Vodafone की ओर से अभी तक अपने यूजर्स को ऑन-नेटवर्क तो पूरी तरह से फ्री कॉलिंग दी जा रही थी, लेकिन ऑफ-नेटवर्क कॉलिंग यानि Vodafone के अलावा किसी अन्य कंपनी के नंबर पर कॉल करने के लिए ग्राहकों को 1,000 या 3,000 कॉलिंग मिनट की प्राप्त हो रही थी। लेकिन अब Vodafone ने साफ कर दिया है कि अब कंपनी कोई भी एफयूपी चार्ज नहीं लेगी तथा पूरे देश में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की जा सकेगी।
Enjoy free unlimited calls to everyone. More reasons for you to rejoice for being on your favourite network. pic.twitter.com/nqcqK8e00z
— Vodafone (@VodafoneIN) December 6, 2019
गौरतलब है कि अभी तक Airtel ही अकेली ऐसी टेलीकॉम कंपनी थी जो अपने यूजर्स को सभी कंपनियों के नंबर पर फ्री कॉलिंग की सुविधा दे रही थी। Vodafone और Reliance Jio की ओर से उपभोक्ताओं से FUP limit के तहत कॉलिंग मिनट ही दी जा रही थी। लेकिन अब Vodafone ने घोषणा की है कि कंपनी के 2 दिन की वेलिडिटी वाले 19 रुपये के प्लान से लेकर 365 दिन की वेलिडिटी वाले 2399 रुपये वाले प्लान तक सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड नेशनल कॉल प्राप्त होगी। बता दें कि इस घोषणा के साथ ही मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि Vodafone ने तीन और नए प्लान बाजार में उतारे हैं जो कम कीमत पर बेहतरीन फायदा दे रहे हैं।
ये हैं तीन नए प्लान
Vodafone 219 रुपये
वोडाफोन द्वारा जारी किया गया है यह नया प्लान एक महीना यानि 28 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है। प्लान में मिलने वाले फायदों की बात करें तो Vodafone यूजर्स को हर दिन 1 जीबी 4G डाटा दिया जाएगा। यानि पूरे प्लान के तहत ग्राहक कुल 28 जीबी डाटा का यूज़ कर पाएंगे। इसी तरह Vodafone के 219 रुपये वाले प्लान के तहत यूजर्स को हर दिन 100 एसएमएस भी प्राप्त होंगे। वहीं कॉलिंग की बात करें तो कंपनी अब पूरे देश के किसी भी नंबर पर फ्री और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रही है।
Vodafone 399 रुपये
वोडाफोन का 399 रुपये वाला प्लान 56 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है। आपको बता दें कि टैरिफ प्लान्स रिवाईज़ करने के बाद Vodafone ने 28 दिनों की वेलिडिटी वाले प्लान के साथ सीधा 84 दिन और 365 दिन की वैधता वाले प्लान भी पेश किए थे। 399 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को हर दिन 1.5 जीबी 4G डाटा दिया जाएगा और साथ ही 100एसएमएस प्रतिदिन प्राप्त होंगे। इस प्लान में भी कॉलिंग पूरी तरह से फ्री है।
Vodafone 499 रुपये
499 रुपये वाला यह प्लान भी वोडाफोन की ओर से 56 दिनों की वेलिडिटी के साथ पेश किया गया है। इस प्लान के तहत यूजर्स को हर दिन 2 जीबी 4G इंटरनेट प्राप्त होगा। यानि पूरी वेलिडिटी के दौरान उपभोक्ता कुल 112 जीबी डाटा का फायदा उठा पाएंगे। इस प्लान में भी हर दिन 100एसएमएस मिलेंगे तथा Vodafone यूजर देश के किसी भी सर्किल के किसी भी नंबर पर पूरी तरह से फ्री अनलिमिटेड वॉयस कॉल कर पाएंगे।