भारतीय स्मार्टफोन कंपनी माइक्रोमैक्स कम कीमत पर बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स से लैस बाजार में उतारती है। माइक्रोमैक्स ने अपनी ‘भारत’ सीरीज़ के अंदर ऐसे ही स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जो कम कीमत पर अच्छे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स प्रदान करते हैं। माइक्रोमैक्स अपने इन्हीं फोन को अब कैशबैक आॅफर्स के साथ उपलब्ध करा रहा है जिसके लिए कंपनी ने वोडाफोन के हाथ मिलाया है। माइक्रोमैक्स और वोडाफोन के इस संयुक्त आॅफर के तहत भारत 2 प्लस, भारत 3, भारत 4 और कैनवस 1 स्मार्टफोन 2,200 रुपये के कैशबैक के साथ सेल के लिए उपलब्ध हुए हैं।
माइक्रोमैक्स के इन चारों स्मार्टफोन्स पर वोडाफोन की ओर से डील पेश की गई है। इस डील के तहत 5,999 रुपये वाला कैनवस 1 सिर्फ 3,799 रुपये में मिलेगा। इसी तरह 4,999 रुपये वाला भारत 4 केवल 2,799 रुपये में, 4,499 रुपये वाला भारत2 सिर्फ 2,299 रुपये में और 3,749 रुपये की कीमत वाला भारत 2 प्लस महज़ 1,549 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध होगा।
बात करें इस वोडाफोन की डील की तो माइक्रोमैक्स के इन चारों स्मार्टफोन्स पर ग्राहकों को वोडाफोन का नंबर यूज़ करना होगा। वोडाफोन नंबर पर यदि आप 36 महीनों तक 150 रुपये प्रतिमाह का रिचार्ज कराते हैं तो माइक्रोमैक्स यूजर्स को कैशबैक दिया जाएगा।
रिचार्ज कराने के 18 महीने बाद यूजर्स को 900 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। इसी तरह 36 महीने पूरे होने पर वोडाफोन की ओर से 1,300 रुपये ग्राहकों को वापस कर दिए जाएंगे। इस तरह वोडाफोन यूजर्स माइक्रोमैक्स के इन स्मार्टफोन्स पर सीधे 2,200 रुपये का कैशबैक पा सकेंगे।