इंडिया के टेलीकॉम यूजर्स को अपनी ओर खींचने के लिए वोडोफोन 251 रुपए वाला नया प्लान लाया है। इससे पहले रिलायंस जियो और एयरटेल भी इसी कीमत में वाला डाटा वाउचर पेश कर चुके हैं। वोडाफोन-आइडिया की कोशिश है कि वह 251 रुपए की कीमत वाले नया डाटा वाउचर की मदद से यूजर्स को अपनी ओर खींचने की कोशिश करेगी। कपनी ने इसे वर्क फ्रॉम होम पैक की लिस्ट में पेश किया है। इसका मतलब है कि यह पैक उन यूजर्स के लिए अच्छा होगा जो सिर्फ डाटा का इस्तेमाल करते हैं।
इस डाटा पैक को वोडाफोन ने अपनी वेबसाइट पर भी लाइव कर दिया है। वोडाफोन के 251 रुपए वाला डाटा वाउचर में 28 दिन के लिए 50 जीबी डाटा दिया जा रहा है। हालांकि कंपनी का यह पैक कुछ लिमिटेड सर्कल्स में ही पेश किया है, जिसमें बिहार, चेन्नई, गुजरात, हरियाणा, केरल, तमिलनाडु, और यूपी ईस्ट शामिल हैं। इस पैक में यूजर्स को सिर्फ डाटा मिलता है, कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलती। इसे भी पढ़ें: Jio Vs Airtel Vs Vodafone: जानें 365 दिनों की वैधता वाला कौन सा प्लान है दमदार
Airtel
अगर बात करें एयरटेल के 251 रुपये वाले डाटा वाउचर की इस वाउचर के तहत कंपनी अपने ग्राहकों को कुल 50 जीबी 4 जी डाटा दे रही है। यह डाटा बिना किसी दैनिक लिमिट के आता है, जिसका यूज़ कभी भी कितना भी किया जा सकता है। इस पैक की बड़ी खासियत यह है कि Airtel ने इस वाउचर को वैलिडिटी फ्री रखा है। यानि इस पैक की कोई एक्सपायरी डेट नहीं है। इसे भी पढ़ें: Airtel Vs Vodafone: जानें, 100 रुपए से कम में कौन सा रिचार्ज है बेस्ट
यह वाउचर उपभोक्ता के टैरिफ प्लान के हिसाब से ही काम करेगा। यूजर अपने प्लान की वैधता के तहत ही 50 जीबी डाटा का यूज़ कर पाएंगे। उदाहरण के तौर पर यदि 28 दिनों वाला प्लान एक्टिव है तो 28 दिनों में 50 जीबी डाटा यूज़ करना होगा, इसी तरह यदि 365 दिन वाला प्लान एक्टिव है तो पूरे साल जब तक 50 जीबी डाटा में से कुछ एमबी डाटा भी बचा रहेगा तब तक यह चलता रहेगा। यहां आपको बता दें कि यदि पूरा डाटा यूज़ किए जाने से पहले प्लान की वैलिडिटी खत्म हो जाती है तो बचा हुआ डाटा भी वेस्ट चला जाएगा।