रिलायंस जियो के भारतीय टेलीकॉम क्षेत्र में आने के बाद से सभी कंपनियां अपने प्लान्स की कीमत कम कर बेनिफिट्स ज्यादा देने लगी थीं। लेकिन अब ऐसा लगता है कि वह सिर्फ कुछ वर्षों का ही छलावा था क्योंकि अब जो खबर सामने आ रही है वह वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल सब्सक्राइबर के लिए बिल्कुल भी अच्छी नहीं है।
अगर आप भी वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल यूजर हैं तो आपको टैरिफ प्लान्स 1 दिसंबर से ज्यादा पैसा खर्च करना होगा। वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) और भारती एयरटेल की ओर से सोमवार को यह जानकारी सामने आई है कि 1 दिसंबर से कंपनियां अपने टैरिफ प्लान महंगे करने जा रही हैं। इसे भी पढ़ें: Vodafone ने पेश किया का नया प्लान, 50% फास्ट मिलेगा इंटरनेट
यह है कारण
बताया जा रहा है कि वोडाफोन-आइडिया की बात करें तो ऐसा करने के पीछे लगातार हो रहा नुकसान इसका बड़ा कारण है। हाल ही में सामने आई जानकारी के अनुसार बीते दिनों 50,922 करोड़ का सबसे ज्यादा तिमाही नुकसान उठाना पड़ा है। टेलिकॉम ऑपरेटर्स के अजस्टेड ग्रॉस रेवन्यू (एजीआर) से जुड़ा सुप्रीम कोर्ट का फैसला भी इनके हक में नहीं है।
वोडाफोन-आइडिया की ओर से इस मामले को लेकर ऑफिशियल बयान सामने आया है। कंपनी ने कहा है कि वह अपने टैरिफ की कीमत 1 दिसंबर, 2019 से बढ़ाने जा रही है। वहीं, एयरटेल ने भी ट्राई के प्रयासों को जरूरी और सही बताते हुए अपने प्लान महंगे करने की घोषणा की। इसे भी पढ़ें: Jio 555 रुपये, Airtel 558 रुपये, Vodafone 569 रुपये, जानें किसमें कितना फायदा और कितना नुकसान
गौरतलब है कि अक्टूबर में भारती एयरटेल ने कहा था कि मौजूदा स्थिति में मोबाइल सर्विसेज टैरिफ अस्थिर हैं और उनकी कीमत बढ़ाए जाने की जरूरत है। अपना यूजरबेस और सब्सक्राइबर मार्केट बनाए रखने के लिए कंपनियां कुछ जरूरी फैसले लेने के लिए मजबूर होंगी, यह भी तय है।
पिछले महीने 24 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट का एक फैसले आया था, जिसमें कहा गया था कि टेलिकॉम कंपनियों को 1.30 लाख करोड़ रुपए तक डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशंस (DoT) को चुकाना होगा। इसके लिए सरकार ने एक कमिटी ऑफ सेक्रटरीज (CoS) का गठन भी किया है।