टेलीकॉम सेक्टर में काफी समय से कंपनियां अपने यूजर्स को लुभाने के लिए नए और शानदार ऑफर की पेशकश कर रही हैं। वहीं, Vodafone Idea (Vi) अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आई है। इस Offer के तहत कंपनी रीचार्ज करने पर अपने Vi Prepaid यूजर्स को 60 रुपए तक के डिस्काउंट कूपन उपलब्ध कर रही है। इसका मतलब यह हुआ रीचार्ज करो और पैसे बचाओ, आइए आपको विस्तार से इस बात की जानकारी देते हैं कि आखिर कौन-कौन से ऐसे प्लान्स हैं जिनके साथ आपको डिस्काउंट कूपन मिलेगा और कैसे आप इस डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं।
Vi Discount Coupons
बता दें कि Vi के कुछ चुनिंदा Recharge Plans के साथ ही डिस्काउंट कूपन का लाभ यूजर्स को मिलेगा। अगर कोई भी यूजर उन प्लान्स को रीचार्ज करता है जिसमें डिस्काउंट वाउचर काम करेगा तो मिलने वाले डिस्काउंट कूपन का फायदा यूजर अगले रीचार्ज पर उठा सकेंगे, यानी अगले रीचार्ज पर आपको पूरे 60 रुपए तक की बचत हो सकती है। इसे भी पढ़ें: Jio का दावा: भारत में सबसे पहले लॉन्च करेगा 5G सर्विस, क्या Airtel छूटेगी पीछे

न्यूज वेबसाइट टेलीकॉम टॉक के अनुसार Vi 249 Plan, Vi 399 Plan, Vi 401 Plan, Vi 449 Plan, Vi 599 Plan, Vi 699 Plan, Vi 801 Plan और Vi 1197 Plan के साथ डिस्काउंट कूपन मिल रहा है। हालांकि, ऑफिशियल वेबसाइट पर अभी सिर्फ 249 रुपये, 399 रुपये और 599 रुपये ये ही तीन ऐसे प्लान्स नजर आए जो डिस्काउंट कूपन ऑफर कर रहे हैं। इसे भी पढ़ें: Vi के इन प्लान्स पर मिल रही 40 रुपए की छूट, ये मौका हाथ से जाने न दें
Vi ने शुरू किया 5G ट्रायल
वोडाफोन आइडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) Ravinder Takkar ने इस बात को लेकर पुष्टी की है। कंपनी के एनालिस्ट कॉल के दौरान Ravinder Takkar ने कहा कि Vi देश में 5G ट्रायल शुुरु कर चुकी है। इसके अलावा टक्कर ने कहा, “हाल ही में, हमने अपने मौजूदा 4जी स्पेक्ट्रम के साथ 4जी और 5जी के बीच एक फीचर के रूप में डायनेमिक स्पेक्ट्रम शेयरिंग का परीक्षण किया है। हमने पुणे और गांधीनगर में नए आवंटित 5जी स्पेक्ट्रम पर अपने प्रमुख नेटवर्क पार्टनर नोकिया और एरिक्सन के साथ 5जी परीक्षण शुरू किया है।” आपको बता दें कि Vi के पास काफी स्पेक्ट्रम रिसोर्स है। अगर ये 5G को non-standalone (NSA) नेटवर्क अपने 4G नेटवर्क्स के एक्सलेंट कैपेसिटी के बदौलत रॉल आउट करना चाहे तो ये कर सकता है।