वोडाफोन आइडिया ने पेश किए दो नए सस्ते रिचार्ज, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा 6जीबी तक डाटा

Highlights
  • Vodafone-idea ने Rs 289 और Rs 429 रुपये के प्लान पेश किए हैं।
  • दोनों ही प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 6जीबी तक का डाटा मिल रहा है।
  • दोनों रिचार्ज में 1,000 एसएमएस और 78 दिन तक की वैधताा मिल रही है।

वोडाफोन-आइडिया ने अपने प्रीपेड ग्राहकों का ध्यान रखते हुए दो नए रिचार्ज प्लान को पेश कर दिया है। इन दोनों ही रिचार्ज प्लान को कंपनी ने अफोर्डेबल प्राइस कैटेगरी के अंदर पेश किया है। ये प्लान 289 रुपये और 429 रुपये के हैं। वहीं, इन दोनों नए प्लान को Vi स्टोर और ऑफिशियल Vi रिटेल आउटलेट्स पर जाकर रिचार्ज कराया जा सकता है। आइए आगे आपको इन प्लान्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

दोनों प्लान में मिलेगी फ्री कॉलिंग और 6जीबी तक डाटा

अगर बात करें दोनों प्रीपेड प्लान की तो कंपनी ने अपनी साइट पर इन्हें Vodafone की ट्रूली अनलिमिटेड कैटेगरी के अंदर लिस्ट किया गया है। इन दोनों ही प्लान्स में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ ही 6GB तक डाटा, 1,000 एसएमएस तक 78 दिनों की वैधता दी जा रही है। आइए आगे आपको वोडाफोन के दोनों नए प्लान्स के सभी ऑफर्स के बारे में पूरी जानकारी देते हैं। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea ने दिया हिंट, बढ़ने वाली है Recharge Plans की कीमत

वोडाफोन आइडिया का 289 रुपये वाला प्लान

वोडाफोन की ट्रूली अनलिमिटेड कैटेगरी में पेश किए जाने से साफ है कि इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग लाभ दिया जा रहा है। वहीं, नए वोडाफोन-आइडिया प्लान के कुछ अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें कुल 600 एसएमएस के साथ 48 दिनों की वैधता और 4जीबी डाटा मिलता है। वहीं, यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि डाटा उपयोग पर कोई प्रति दिन कैप नहीं है। इसका मतलब है कि आप डाटा को कभी भी कितना भी यूज कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें: वोडाफोन का नंबर कैसे निकालें, यहां जानें सबसे आसान तरीकें

वोडाफोन आइडिया का 429 रुपये वाला प्लान

प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बेनिफिट्स, 6GB डाटा और 1,000 एसएमएस का लाभ दिया जा रहा है। वहीं, प्लान में कुल 78 दिनों की वैधता भी ऑफर की जा रही है। आपको बता दें कि प्लान में डाटा के लिए प्रति दिन कैप नहीं है, जिसका अर्थ है कि प्लान में डाटा का यूज एक दिन या 78 दिनों तक कभी भी कितना भी किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY