भारतीय टेलीकॉम सेक्टर की तीसरी सबसे बड़ी ऑपरेटर Vodafone-idea (Vi) ने अपने प्रीपेड यूजर्स को खुश करते हुए चुपके से दो रिचार्ज प्लान्स को पेश कर दिया है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर Rs 2999 और Rs 2899 के प्लान को लिस्ट कर दिया है। अगर आप भी वोडाफोन आइडिया प्रीपेड यूजर्स हैं तो इन प्लान को रिचार्ज करा अनलिमिटेड डाटा, कॉलिंग और कई शानदार बेनिफिट्स का लाभ उठा सकते हैं। आइए आगे आपको इन दोनों ही प्लान में मिलने वाले लाभ के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
Vi का 2,999 रुपये वाला प्लान
अगर बात करें इस प्लान की तो यह Vodafone Idea के साल भर वाले प्लान्स पोर्टफोलियो के अंदर लाया गया है। इस प्लान में पूरे 12 महीने यानी 365 दिनों की वैधता मिलेगी। इसके अलावा Vi 2999 रुपये के प्लान में 4G 850GB डाटा दिया जा रहा है जो कि डेली डाटा लिमिट के बिना मिलेगा। वहीं, अगर दिन में अगर ज्यादा डेटा की खपत भी हो गई तो डाटा उड़ने की टेंशन नहीं होगी क्योंकि रिचार्ज में ग्राहकों को 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डाटा मिलेगा। इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही डेली 100 SMS दिए जा रहे हैं। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को लगा तगड़ा झटका, कंपनी ने चुपचाप बंद किए ये Plans
Vi का 2899 रुपये का प्लान
Vodafone Idea का 2899 रुपये वाला प्लान भी 12 महीने की वैधता के साथ आता है। इस रिचार्ज में ग्राहकों को पूरे 365 दिन तक डेली 1.5GB डाटा मिलेगा। इसके अलावा ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS मिलते रहेंगे। साथ ही इस रिचार्ज में भी रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डाटा का लाभ दिया जाएगा। इतना नहीं इस प्लान में वीकेंड डाटा रोलओवर प्लान है। यह हर महीने 2GB बैकअप डेटा के साथ पेश किया गया है।
बता दें कि इन दोनों ही प्लान के अलावा कंपनी के पास एक और रिचार्ज है जो कि 12 महीने की वैधता के साथ आता है। जी हां, इन दोनों प्लान्स के अलावा Vi के पास 3,099 रुपये वाला प्लान है जो कि 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में मिलने वाले लाभ की बात करें तो इसमें डेली 2GB डाटा ग्राहकों को मिलेगा। वहीं, रिचार्ज में अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा के साथ एक साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइस सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इसे भी पढ़ें: 5G से पहले Vodafone Idea ग्राहकों को मिला बड़ा झटका, इस सस्ते रिचार्ज में अब कम मिलेगी वैलिडिटी
गौरतलब है कि कंपनी ने हाल ही में कतर में चल रहे फीफा विश्व कप 2022 के लिए चार नए अंतरराष्ट्रीय रोमिंग (आईआर) प्लान लॉन्च किए थे। इन प्लान में में – 2999 रुपये, 3999 रुपये, 4499 रुपये और 5999 रुपये के Plan शामिल हैं। इन सभी प्लानम में अंतरराष्ट्रीय रोमिंग -कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात सहित देशों के लिए लागू हैं।