इंडियन टेलिकॉम सेक्टर में मौजूद सभी कंपनियों में होड़ लगी हुई है कि वह अपने ग्राहकों को एक से बढ़िया एक प्लान उपलब्ध कराएं। इसी लिस्ट में वोडाफोन-आइडिया (Vi) भी शामिल है। कंपनी ने यूजर्स के लिए नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। इन प्लान की खासियत यह कि इनमें फ्री कॉलिंग के साथ ही Disney+ Hotstar VIP का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। कंपनी ने जो नए प्लान लॉन्च किए है उनकी कीमत 401 रुपये, 601 रुपये और 801 रुपये है। विशेष रूप से एयरटेल और Jio दोनों डिज़नी + हॉटस्टार वीआईपी सदस्यता के साथ 401 रुपये वाला प्लान ऑफर करती हैं। तो आइए डीटेल में जानते हैं इन प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में।
प्लान में मिलते हैं ये लाभ
401 रुपये, 601 रुपये और 801 रुपये के पैक में एक समान लाभ मिलते हैं। हालांकि, इन प्लान एकमात्र अंतर वैधता और अतिरिक्त डाटा का है। आइए आगे आपको इन नए प्लान में मिलने वाले सभी लाभ के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
401 रुपये वाला प्लान
सबसे पहले बात करते हैं Vodafone Idea के 401 रुपए वाले प्लान की तो इसमें डिज्नी+ हॉटस्टार VIP सब्सक्रिप्शन के साथ ही अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का लाभ मिलता है। इतना ही नहीं रिचार्ज में यूजर्स को डेली 3जीबी डाटा और 100 फ्री एसएमएस ऑफर किए जा रहे हैं। इसके अलावा 28 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान कंपनी की ओर से 16जीबी एडिशनल डाटा मिलता है। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea का धमाकेदार ऑफर, यूजर्स को 3 महीने मिलेगा यह फायदा
601 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में 56 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 3जीबी डाटा ऑफर कर रही है। इसके अलावा इस प्लान में 32जीबी एक्स्ट्रा डाटा भी मिलता है। इतना ही नहीं प्लान में डिज्नी+ हॉटस्टार VIP का फ्री सब्सक्रिप्शन और डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं।
801 रुपए वाला प्लान
कंपनी इस प्लान में भी बाकि दोनों प्लान की तरह ही डिज्नी+ हॉटस्टार VIP का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। वहीं, प्लान में डेली 3जीबी डाटा और 100 फ्री एसएमएस दिए जा रहे हैं। इन लाभ के अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग व 48जीबी एक्स्ट्रा डाटा मिलता है। साथ ही प्लान की वैधता 84 दिन की है। इसे भी पढ़ें: डिटेल में जानें क्या है eSIM और कैसे Jio, Vodafone idea व Airtel यूजर्स करें इसे एक्टिवेट
बता दें कि प्रीपेड पैक के अलावा वीआई के पास कई पोस्टपेड पैक भी हैं, जिसमें मुफ्त डिज़नी + हॉटस्टार वीआईपी मेंबरशिप मिलती है। यह लाभ अब 499 रुपये, 699 रुपये और 1,099 रुपये के पोस्टपेड पैक पर यह लाभ मिलता है। वहीं, फैमिली पोस्टपेड पैक्स 649 रुपये, 799 रुपये, 999 रुपये और 1,348 प्लान में भी मुफ्त डिज्नी + हॉटस्टार वीआईपी सब्सक्रिप्शन मिलता है।