Vodafone-Idea Plan: वोडाफोन-आइडिया (Vi) 5G का इंतजार कर रहे यूजर्स को हो सकता है थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़े क्योंकि कंपनी ने अभी तक 5G Launch को लेकर कोई ऑफिशियल डेट की जानकारी नहीं दी। लेकिन, Vi 5G से पहले कंपनी ने अपने पोस्टपेड यूजर्स को खुश करते हुए चार नए Plan (Vi Max postpaid plans) पेश किए हैं, जिनमें अनलिमिटेड कॉलिंग, डाटा के साथ ही अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी+ हॉटस्टार और सोनी लिव का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इन प्लान की खास बात है कि इनमें से एक प्लान के साथ साल में चार बार एयरपोर्ट लाउंज का ऐक्सेस भी ऑफर कर रही है। आइए आगे आपको कंपनी ने नए प्लान और उनके अदंर मिलने वाले सभी बेनिफिट्स की जानकारी देते हैं।
Vi Max postpaid plans
- 401 रुपये वाला प्लान
- 501 रुपये वाला प्लान
- 701 रुपये वाला प्लान
- REDX 1101 रुपये वाला प्लान
1. 401 रुपये वाला प्लान
अगर बात करें वोडाफोन-आइडिया के 401 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान की तो इसमें यूजर्स को हर महीने 50जीबी डाटा मिलेगा। वहीं, डाटा लिमिट के खत्म होने के बाद भी ग्राहकों को 1जीबी डाटा के लिए सिर्फ 20 रुपये खर्च करने होंगे। यह प्लान 200जीबी तक के डाटा रोलओवर बेनिफिट के साथ आता है। वहीं, इसमें वोडा नाइट अनलिमिटेड डाटा भी ऑफर किया जा रहा है। कंपनी इस प्लान में हर महीने 3 हजार फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ सोनी लिव मोबाइल, हंगामा म्यूजिक, Vi Movies और TV का फ्री ऐक्सेस दे रही है। इसे भी पढ़ें: 5G से पहले Vodafone Idea ग्राहकों को मिला बड़ा झटका, इस सस्ते रिचार्ज में अब कम मिलेगी वैलिडिटी
2. 501 रुपये वाला प्लान
इस लेटेस्ट प्लान में कंपनी की ओर से अनलिमिटेड कॉलिंग और हर महीने 3 हजार फ्री एसएमएस के साथ 90जीबी डाटा और रात मे अनलिमिटेड डाटा बेनिफिट ऑफर दिया जा रहा है। वहीं, ओटीटी बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 6 महीने के लिए अमेजन प्राइम वीडियो, एक साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार और Vi Movies and TV ऐप सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा।
3. 701 रुपये वाला प्लान
पोस्टपेड प्लान में हर महीने अनलिमिटेड डाटा के साथ फ्री वॉइस कॉलिंग और हर महीने 3 हजार एसएमएस का लाभ मिलेगा। साथ ही प्लान में कंपनी 6 महीने के लिए फ्री अमेजन प्राइम वीडियो और एक साल का डिज्नी+ हॉटस्टार सुपर सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को लगा तगड़ा झटका, कंपनी ने चुपचाप बंद किए ये Plans
4. 1101 रुपये वाला REDX प्लान
चार पोस्टपेड प्लान में से एक यह प्लान कंपनी के REDX प्लान कैटेगरी में पेश किया गया है। इस प्लान में तीनों प्लान से ज्यादा लाभ ऑफर किए जा रहे हैं। अगर बात करें मिलने वाले बेनिफिट्स की तो इस प्लान में अनलिमिटेड डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और हर माह 3 हजार फ्री एसएमएस के साथ ही 6 महीने का अमेजन प्राइम वीडियो, एक साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार और सोनी लिव का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इतना ही नहीं, इस प्लान में आपको साल में चार बार एयरपोर्ट लाउंज ऐक्सेस और साल में एक बार 2,999 रुपये का इंटरनेशनल रोमिंग पैक भी ऑफर किया जा रहा है।