टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने अपने सस्ते प्रीपेड पैक लिस्ट में एक नया प्लान जोड़ा है। इस प्लान की कीमत महज 46 रुपए है जो कि सिर्फ केरल सर्किल्स में उपलब्ध कराया गया है। इसमें स्थानीय ऑन-नेट (एक ही नेटवर्क में) रात के समय 100 कॉलिंग मिनट मिलते हैं। इसके अलावा इस प्लान में किसी प्रकार को कोई लाभ नहीं दिया जाता। इसका मतलब है कि यदि उपयोगकर्ताओं को एसएमएस या डाटा लाभ के साथ दिन में कॉलिंग लाभ की आवश्यकता है तो उन्हें अलग से रिचार्ज कराना होगा।
इस पैक में 28 दिन की वैधता दी जा रही है। वहीं, इस प्लान में मिलने वाले लाभ बिल्कुल कंपनी के 24 रुपए वाले वाउचर जैसे ही हैं। हालांकि, वैधता का अंतर है। 24 रुपए वाले वाउचर की वैधता 14 दिन की है। वोडाफोन ने अपने 46 रुपए वाले प्लान को वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। लेकिन, सबसे पहले OneTech वेबसाइट पर इस वाउचर को स्पॉट किया गया था। इसे भी पढ़ें: Jio vs Airtel vs Vodafone: जानें 149 रुपए में किसके प्लान में है ज्यादा दम
वाउचर में लोकल और नेशनल कॉल के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकंड की दर से भुगतान करना होगा। इसमें मिलने वाले 100 मिनट का इस्तेमाल रात के 11:00 से सुबह 6 बजे तक ही किया जा सकता है। इसके अलावा जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि कॉल और डाटा इस्तेमाल करने के लिए आपको अलग से पैक रिचार्ज कराना होगा।
बता दें कि हाल ही में वोडाफोन ने 819 रुपए का प्लान पेश किया था। इस प्लान की खासियत इसमें मिलने वाली लंबी वैलिडिटी और फ्री कॉलिंग बेनिफिट है। इसके अलावा प्लान में यूजर्स को कई एडिशनल बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं। इसे भी पढ़ें: Vodafone ने पेश किए दो धांसू पोस्टपेड प्लान, हर दिन फ्री मिलेगा अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग
प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की जा सकेगी। इसके अलावा प्लान में कंपनी हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी दे रही है। प्लान में मिलने वाले अडिशनल बेनिफिट्स में वोडाफोन प्ले और जी5 का फ्री सब्सक्रिप्शन भी शामिल है।
84 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले वोडाफोन के इस प्लान में कंपनी की ओर से यूजर्स को प्रतिदिन 2जीबी डाटा ऑफर किया जा रहा है। 84 दिन के लिए यूजर्स को कुल 106GB डाटा मिलेगा। वहीं, अगर प्रतिदिन की कीमत के हिसाब से देखें तो यूजर्स को 2GB डाटा 9 रुपए 75 पैसे में मिल रहा है जो कि 10 रुपए से भी कम है।