टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea ने कुछ समय पहले अपने यूजर्स के लिए डबल डाटा ऑफर की पेशकश की थी। इस ऑफर के अंदर 249 रुपए, 399 रुपए और 599 रुपए वाले प्लान्स में डबल डाटा दिया जा रहा था। वहीं, अब कंपनी ने तीन प्लान (299 रुपए, 449 रुपए और 699 रुपए) के साथ डबल डाटा ऑफर की पेशकश की है। यूजर्स ‘डबल डाटा’ ऑफर के तहत प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स में दोगुना डेटा ऑफर का लाभ उठा सकेंगे। जबकि इन प्लान्स की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।
बता दें कि इस ऑफर का फायदा सभी वोडाफोन कस्टमर नहीं उठा सकेंगे। वोडाफोन का यह ऑफर 9 सर्कल्स में वैधा है। इतना ही नहीं डबल डाटा के साथ यूजर्स को इन प्लान में Vodafone Play, Zee5, और Idea Movies जैसी सर्विस का लाभ भी मिल रहा है। इसे भी पढ़ें: Vodafone-Paytm का धमाकेदार ऑफर, रिचार्ज करने पर मिलेंगे 5000 रुपए तक
वोडाफोन इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार अब 299 रुपए, 449 रुपए और 699 रुपए प्रीपेड रिचार्ज प्लान के साथ डबल डाटा ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा 399 रुपए और 599 रुपए प्रीपेड प्लान के साथ भी डबल डाटा ऑफर किया जा रहा है। वहीं, आइडिया सेल्युलर साइट पर लिस्टिंग से पता चलता है कि यह ऑफर आइडिया उपयोगकर्ताओं को उपलब्ध कराए गए रिचार्ज प्लान पर उपलब्ध है।
मूल रूप से वोडाफोन आइडिया ने मार्च महीन की शुरुआत में 249 रुपए, 399 रुपए और 599 रुपए वाले प्लान्स में डबल डाटा ऑफर को लॉन्च किया था, जिस समय यह 22 टेलीकॉम सर्किल में उपलब्ध था। हालांकि, टेल्को ने पिछले सप्ताह आठ दूरसंचार सर्किलों में डाटा की पेशकश बंद कर दी थी। वहीं, इस हफ्ते की शुरुआत में भी इस ऑफर के दायरे को घटाकर नौ सर्किल कर दिया गया था। इसके अलावा कंपनी ने इस ऑफर के अंदर से 249 रुपए वाले प्रीपेड प्लान को हटा दिया है।
ऑफिशियल लिस्टिंग के अनुसार वोडाफोन आइडिया के 299 रुपए, 449 रुपए और 699 रुपए के प्लान में यूजर्स को दोगुना डाटा दिया जा रहा है। 299 रुपए के प्लान में अब 2GB की जगह 4GB हाईस्पीड डाटा 28 दिनों के लिए दिया जाएगा। इसे भी पढ़ें: Jio, Airtel, Vodafone और BSNL ने फिर दिया यूजर्स को तोहफा, बिना रिचार्ज के कर सकेंगे बात
वहीं, 449 रुपये के प्लान में भी 2GB की जगह अब यूजर्स को 4GB डाटा मिलेगा। इस प्लान में वैलिडिटी 56 दिन की है। साथ ही 699 के प्लान में यूजर्स को भी 4GB डाटा मिलेगा इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है। इन तीनों ही प्लान में यूजर्स को 100SMS के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जा रही है।
गौरतलब है कि हाल ही में वोडाफोन ने पेटीएम के साझेदारी कर रिचार्ज साथी प्रोग्राम को पेश किया था। ‘रिचार्ज साथी’ प्रोग्राम के तहत कोई भी पेटीएम ग्राहक किसी भी वोडाफोन-आइडिया नंबर को रिचार्ज कर प्रति माह 5,000 रुपयए कमा सकता है। इसके अलावा ग्राहक My Vodafone या My Idea ऐप के जरिए 6 फीसदी का कैशबैक पा सकते हैं।