Vi ने पेश किया Valentine’s Day offer, फ्री मिल रहा 5GB तक फ्री डाटा

Highlights
  • Vi ने वैलेंटाइन डे से पहले रिचार्ज पर नए ऑफर्स का ऐलान किया है।
  • Vi अलग-अलग रिचार्ज पैक पर 5GB तक एडिशनल डाटा दे रही है।
  • कंपनी ने ‘Vi Love Tunes Contest’ की भी घोषणा की है।

Valentine’s Day से पहले टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी Vodafone Idea (Vi) ने दो नए ऑफर की घोषणा की है। इस ऑफर के तहत ग्राहकों को कई रिचार्ज पर 5GB तक का एडिशनल डाटा बिल्कुल फ्री मिलेगा। हालांकि, यह ऑफर एक्सक्लूसिव उन्हीं ग्राहकों के लिए हैं जो February 14th तक Vi app के माध्यम से रिचार्ज करते हैं। इसके अलावा कंपनी ने ‘Vi Love Tunes Contest,’ की भी घोषणा की है, जिसमें यूजर्स Rs 5,000 तक के गिफ्ट वाउचर जीत सकते हैं। आइए आगे आपको ऑफर्स की बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

क्या है नया Vi recharge offers?

अगर Vi यूजर्स 299 रुपये या उससे अधिक के साथ रिचार्ज करते हैं, वे बिना किसी एडिशनल प्राइस के 5GB तक अतिरिक्त डेटा प्राप्त कर सकेंगे। हालांकि, यहां आपको बता दें कि ग्राहकों को मिलने वाला 5जीबी डाटा केवल 28 दिनों की वैधता के साथ आएगा। इसके अलावा, जो ग्राहक 199 रुपये से शुरू होकर 299 रुपये तक के कुछ रिचार्ज करते हैं तो वह भी बिना किसी एडिशनल प्राइस के 2GB डाटा प्राप्त कर सकेंगे। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea 5G सर्विस हुई लॉन्च, क्या Jio-Airtel को होगी परेशानी?

free vip mobile number how to get know fancy number offer

वहीं, यह डाटा भी 28 दिनों की अवधि के लिए वैध होगा। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि अतिरिक्त डाटा प्राप्त करने के लिए, उपयोगकर्ताओं को 14 फरवरी तक केवल Vi ऐप के माध्यम से रिचार्ज करना होगा। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea लेकर आई नया और सस्ता रिचार्ज, Airtel-Jio की बड़ी टेंशन

Vi Love Tunes Contest

इसके अलावा यूजर्स के पास “Vi Love Tunes Contest” में हिस्सा लेने और गिफ्ट जीतने का भी मौका है। आपको बता दें कि सोशल मीडिया प्रतियोगिता #ViLoveTunes में केवल वीआई नंबर का उपयोग करने वाले लोग ही भाग ले सकेंगे। उन्हें इस प्रतियोगिता के तहत वी ऐप पर हंगामा म्यूजिक में वैलेंटाइन की प्लेलिस्ट से लिए गए गाने के खराब बोल के आधार पर सही गाने की पहचान करने के लिए कहा जाएगा। प्रतियोगियों को हैशटैग #ViLoveTunes का उपयोग करते हुए सही उत्तर के साथ जवाब देने होगा। प्रत्येक दिन, प्रत्येक प्रश्न का एक भाग्यशाली विजेता मंच द्वारा चुना जाएगा और 5,000 रुपये के गिफ्ट वाउचर जीत पाएगा।

LEAVE A REPLY