टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए एक नई स्कीम पेश की थी। इस स्कीम के अंदर यूजर न सिर्फ अपना बल्कि दूसरे का मोबाइल रिचार्ज करके कमा सकते हैं। वहीं, अब वोडाफोन ने इस तरह की स्कीम को पेश करने के लिए पेटीएम से साझेदारी की है। इस साझेदारी के बाद अब वोडाफोन या आइडिया यूजर्स पेटीएम के जरिए अपने प्रीपेड नंबर पर रिचार्ज करके कमाई कर सकते हैं।
वोडाफोन-आइडिया ने इस ऑफर का नाम रिचार्ज साथी’ दिया है। इस ऑफर के जरिए ग्राहक हर महीने 5000 रुपए तक कमा सकेंगे। वोडाफोन से पहले कई कंपनी ने इस तरह के ऑफर को पेश कर चुकी हैं। इस खास ऑफर को कंपनियां कोरोना वायरस लॉकडाउन के समय यूजर्स को खुश करने के लिए कर रही हैं।
क्या है रिचार्ज साथी ऑफर
‘रिचार्ज साथी’ ऑफर को लेकर कंपनी का कहना है कि इस ऑफर से छोटे व्यापारी, विक्रेता और यहां तक कि साधारण यूजर्स को भी फायदा होगा। वोडाफोन आइडिया का कहना है कि मल्टीपल रिचार्ज के लिए एक सुनिश्चित कैशबैक दिया जाएगा।
ऐसे मिलेगा कैशबैक
इसके लिए यूजर्स को पेटीएम की ऐप माध्यम से रिचार्ज करना होगा। इसके अलावा वोडाफोन-आइडिया के एप के जरिए रिचार्ज करने पर 6 फीसदी कैशबैक मिलेगा। कंपनी ने इस ऑफर को लेकर कहा था कि इस मुश्किल समय में हम अपने उपभोक्ताओं को हर तरह की सुविधाएं देना चाहते हैं। पेटीएम के जरिए रिचार्ज कर यूजर्स ज्यादा से ज्यादा 5000 रुपए तक कमा सकते हैं।
वोडाफोन आइडिया के शेयरों में उछाल
बता दें कि गुरुवार को वोडाफोन आइडिया के शेयरों में 15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। कोरोना वायरस के समय यह एक अच्छी खबर मानी जा रही है। वोडाफोन समूह ने कहा कि उसने आदित्य बिड़ला समूह के साथ अपने भारतीय संयुक्त उद्यम में 20 करो़ड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 1,530 करोड़ रुपये) का निवेश किया है।